क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता दी नरम पड़ीं, बुलाया जेटली को कोलकाता

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) केन्द्र सरकार से बात-बात पर पंगे लेने वाली पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी लगता है अब नरम पड़ रही है। कम से कम इस बात का ताजा संकेत यह है कि उन्होंने आगामी 7-8 जनवरी को कोलकाता में होने वाले इनवेस्टर समिट में वित्त मंत्री अरुण जेटली को बुलाया है। जेटली ने उनका निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है।

mamata banerjee

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन

हालांकि उस दौरान अहमदाबाद में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन चल रहा होगा, पर जेटली ने ममता दी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया।

टकराव का दौर

सनद रहे है कि हाल के दौर में भाजपा और त्रिणमूल कांग्रेस के बीच तगड़ा टकराव हर स्तर पर होता रहा है। ममता बैनर्जी ने मोदी सरकार से दूरियां बनाई हुई हैं। जानकारों का कहना है कि ममता को कहीं न कहीं समझ आने लगा है कि केन्द्र सरकार से छत्तीस का आंकड़ा रखकर वे अपने प्रदेश का विकास नहीं कर पाएंगी।

निवेशक सम्मेलन आयोजित

महत्वपूर्ण है कि ममता सरकार राज्य में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए एक बार फिर उद्योगपतियों के साथ संपर्क बढ़ाने जा रही है। इसके लिए उक्त निवेशक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है।

कौन-कौन आएगा

सूत्रों की मानें तो सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अंबानी बंधुओं, टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, आईटीसी के चेयरमैन योगी देवेश्वर, इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का समेत देश के कई दिग्गज उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है। टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री यदि सम्मेलन में हिस्सा लेते हैं तो वह सबके लिए आकर्षण का केंद्र हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार के अधिकारियों को उम्मीद है कि सम्मेलन में कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार,निवेशक सम्मेलन के लिए पहले 13 फरवरी की तिथि तय की गई थी। लेकिन तब कई उद्योगपति सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके चलते बैठक जनवरी में की गई। सूत्रों का कहना है कि अरुण जेटली के कोलकाता सम्मेलन में रहने से निवेशक फिर से पश्चिम बंगाल का रुख कर सकते हैं।

Comments
English summary
Is Mamata di mellowing down as she invites Arun Jaitely for investors meet in Kolkata. Jaitley accepts her invite.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X