IRCTC ने जारी की 30 स्पेशल ट्रेनों के समय की नई लिस्ट, ये हैं ट्रेनों का सही समय
नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों का संचालन रोक दिया था, लेकिन अब आखिरकार ट्रेनों के संचालन का भारतीय रेलवे की ओर से ऐलान किया गया है। 10 मई को रेलवे की ओर से इससे संबंधित जानकारी दी गई थी कि 12 मई से 15 ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए 11 मई से शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होनी थी। लेकिन बड़ी संख्या में जिस तरह से लोगों ने टिकटों की बुकिंग करनी शुरू की, उसके बाद वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद रेलवे की ओर से कहा गया है कि अब टिकटों की बुकिंग 6 बजे से शुरू होगी। वहीं अब भारतीय रेलवे ने 12 मई से प्रभावी होने वाली 30 विशेष ट्रेनों के समय जारी किया हैं। चेक करें लिस्ट

आईआरसीटीसी ने जारी की ये टाइम की लिस्ट
आईआरसीटीसी ने जारी की ये टाइम की लिस्ट की हैं। जिसमे आप ट्रेनों का सही समय चेक सकते हैं। बता दें 12 मई से चलने वाली ट्रेनों में
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ नई दिल्ली से अगरतला नई दिल्ली से हावड़ा नई दिल्ली से पटना नई दिल्ली से बिलासपुर नई दिल्ली से रांची नई दिल्ली से भुवनेश्वर नई दिल्ली से सिकंदराबाद नई दिल्ली से बेंगलुरु नई दिल्ली से चेन्नई नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली से मडगांव नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली से अहमदाबाद नई दिल्ली से जम्मूतवी शाल

ट्रेन की बुकिंग रेलवे काउंटर से नहीं होगी
किसी भी ट्रेन की बुकिंग रेलवे काउंटर से नहीं होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हड़बड़ाहट में यात्रा का फैसला न लें, आईआरसीटीवी की वेबसाइट या इसके ऐप के जरिए कंफर्म टिकट होने पर ही रेलवे स्टेशन पहुंचे, उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की अनुमति होगी, जिनका टिकट कंफर्म है। इस दौरान यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते समय जांच से गुजरना होगा। यात्रियों से सामान्य किराया ही वसूला जाएगा।

जानें स्पेशल ट्रेन का किराया कितना है?
इन स्पेशल ट्रेनों में राजधानी के बराबर ही किराया होगा क्योंकि सभी ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही होंगे, जबकि मजदूरों, कामगारों और अन्य जरूरतमंदों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी और मजदूरों को बिना किराया लिए ही उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

10 के मिनट में ही बिक गए सारे टिकट
बता दें लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को बड़ी राहत देते हुए इंडियन रेलवे ने सोमवार से ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू की गई। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर निर्धारित समय से दो घंटे देर से सोमवार को 15 विशेष ट्रेनों की बुकिंग शुरू हुई। देरी के बावजूद, हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन के सभी एसी वन और एसी थ्री टायर के सारे टिकट पहले 10 के मिनट में ही बिक गए।

15 ट्रेनें मंगलवार को नई दिल्ली से रवाना होंगी
विभिन्न शहरों के के लिए कुल 15 ट्रेनें मंगलवार को नई दिल्ली से रवाना होंगी, जिसके लिए बुकिंग आज से शुरू हुई । विशेष ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक चलेंगी।कोरोना के चलते कई दिशानिर्देश हैं जो आपको यात्रा करते समय पालन करने की आवश्यकता होगा। सोमवार को, गृह मंत्रालय ने ट्रेनों द्वारा लोगों की आवाजाही के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की और यह स्पष्ट किया कि केवल और पुष्टि ऑनलाइन टिकट धारकों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। इन ट्रेनों का किराया राजधानी ट्रेनों जितना होगा, क्योंकि ये सभी एसी कोच होंगे। ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों को स्टेशनों पर पहले से 90 मिनट तक पहुंचना होगा।
Indian Railways issues the timings of 30 special trains to be run with effect from 12th May. pic.twitter.com/fvwxMrL3P3
— ANI (@ANI) May 11, 2020
मनुष्य की यूरिन से बसेंगी चांद पर बस्तियां, जानिए कैसे ?