क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले महीने से शुरू हो रही है रामायण एक्सप्रेस ट्रेन, इन शहरों को करेगी कवर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थानों पर विशेष टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है। जिसे 'रामायण सर्किट ऑफ इंडिया' कहा जाता है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि अब आईआरसीटीसी रामायण सर्किट को भी चलाएगी। इसे मार्च में होली के बाद चलाने की योजना है। ट्रेन की खासियत ये है कि इसकी रामायण थीम है।

indian railway, delhi, railway, ramayan circuit train, railway, Railway Catering and Tourism Corporation, lord ram, ram, भारतीय रेलवे, रामायण सर्किट ट्रेन, ट्रेन, भगवान राम, राम

इसका मतलब ये है कि ट्रेन में रामायण की कलाकृति होंगी। यादव का कहना है कि बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है। वैसे ट्रेन में यात्रियों को हर तरह की सुविधा दी जाती है, लेकिन रास्ते में अगर दवा या कोई अन्य सामान की जरूरत पड़ी तो खुद ही पैसे देने होंगे। किसी स्मारक में घूमने जाने के लिए यात्रियों को फीस देनी होगी।

इन जगहों पर घूमेगी ट्रेन

IRCTC के टूर पैकेज के तहत यात्रियों को हम्पी, नासिक, चित्रकूट धाम, वाराणसी, बक्सर, रघुनाथपुर, सीतामढ़ी, जनकपुरी, अयोध्या, नंदीग्राम, इलाहाबाद और श्रृंगवेरपुर की यात्रा कराई जाएगी। ट्रेन में यात्रियों को स्लीपर क्लास के तहत यात्रा कराई जाएगी। रास्ते में धर्मशाला या हॉल पर ठहराया जाएगा। यात्रियों को सुबह की चाय/कॉफी, सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिदिन एक लीटर पानी भी दिया जाएगा।

पैकेज के तहत रास्ते में यात्रियों को नॉन एसी गाड़ियों से ले जाया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में कर्मियों की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं अगर टूर पैकेज की अवधि की बात करें तो इस बार समय की अवधि को कम किया जा सकता है। इससे पहले नवंबर 2019 में इस टूर पैकेज के तहत कुल 14 दिन की यात्रा कराई गई थी। लेकिन किसी भी शख्स को काम से 14 दिन की छुट्टी मिल पाना थोड़ा मुश्किल है। जिसके बाद अवधि कम करने का फैसला लिया गया।

टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, IRCTC के किसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, जोनल या क्षेत्रीय कार्यालय से की जा सकती है। फिलहाल 15,990 रुपये किराया रखा गया है। लेकिन अभी तक मार्च के लिए रामायण यात्रा विशेष टूर पैकेज के दाम तय नहीं हुए हैं। बता दें भारतीय रेलवे ने बीते साल नवंबर माह में भी रामायण सर्किट पर ट्रेन चलाई थी। 2018 में भी चार विशेष पर्यटक ट्रेनें चलाई गई थीं। IRCTC का ये पैकेज भारत दर्शन योजना का हिस्सा है।

पाकिस्तान को हराकर भारत जीता 72 साल पुराना निजाम फंड केस, मिले करोड़ों रुपयेपाकिस्तान को हराकर भारत जीता 72 साल पुराना निजाम फंड केस, मिले करोड़ों रुपये

Comments
English summary
indian railway irctc travel package of ramayan circuit train by which passengers can visit places related to lord ram.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X