क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय मूल की लीना नायर बनीं फ़्रेंच कंपनी शेनेल की ग्लोबल सीईओ, इंद्रा नूई को मानती हैं मेंटॉर, क्या है शख़्सियत

इंद्रा नूई के बाद वह भारतीय मूल की दूसरी ऐसी महिला हैं जो किसी ग्लोबल कंपनी में सीईओ बनी हैं. इंद्रा नूई पेप्सिको की ग्लोबल सीईओ हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

भारत के लिए यह सप्ताह कुछ ज़्यादा ही ख़ास बन गया है और इसे ख़ास बनाया है भारतीय महिलाओं ने.

एक ओर जहां हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता वहीं अब भारत की एक और महिला ने विश्व स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है.और उनका नाम है लीना नायर.

अगर फ़ैशन जगत से आपका ज़रा भी ताल्लुक़ है तो आपने लग्ज़री फ़ैशन ब्रांड शेनेल का नाम ज़रूर सुना होगा और लीना अब इस कंपनी की ग्लोबल चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव बन गई हैं.

Indian-origin Lena Nair becomes global CEO of French company Chanel

इंद्रा नूई के बाद वह भारतीय मूल की दूसरी ऐसी महिला हैं जो किसी ग्लोबल कंपनी में सीईओ बनी हैं. इंद्रा नूई पेप्सिको की ग्लोबल सीईओ थीं.

हालांकि भारतीय मूल की लीना नायर अपने पहले पद पर रहते हुए भी कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं.

लीना नायर इससे पहले एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर में बतौर चीफ़ ह्यूमन रिसोर्सेज़ ऑफ़िसर थीं. यूनिलीवर में यह पद संभालने वाली वह सबसे कम उम्र की और पहली महिला रहीं.

यूनिलीवर में वह यूनिलीवर लीडरशिप एग्ज़ीक्यूटिव की सदस्य भी रहीं. लीना ने भी ट्विटर पर अपने इस नये क़दम के बारे में बताया है.

उन्होंने लिखा - ''मैं शेनेल में बतौर ग्लोबल चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव अपॉइंट होकर बहुत सम्माननीय महसूस कर रही हूं. यह एक शानदार और अनुकरणीय कंपनी है.''

https://twitter.com/LeenaNairHR/status/1470772517317103631

लीना ने इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं.

वह लिखती हैं- "मैं यूनिलीवर में अपने काफ़ी लंबे करियर के लिए धन्यवाद करती हूं. यह जगह बीते 30 सालों तक मेरा घर रही है. यहां मुझे सीखने के तमाम अवसर मिले, आगे बढ़ने के अवसर मिले और एक सोच के साथ आगे बढ़ रहे इस संस्थान में अपना योगदान देने के अवसर मिले."

उन्होंने आगे लिखा- "मैं हमेशा गर्व से यूनिलीवर के लिए बोलती रहूंगी और साथ ही इसके ध्येय के लिए भी.''

उन्होंने शनेल में अपनी नयी नियुक्ति के लिए लोगों के साथ और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद कहा है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- "आप सभी का धन्यवाद. मेरा यक़ीन कीजिएगा कि मैं यहां पोस्ट हो रहे हर एक कमेंट को पढ़ रही हूं."

यूनिलीवर ने लीना के बारे में क्या कहा

जैसा कि लीना ने ख़ुद ही अपने ट्वीट में बताया है कि यूनिलीवर और उनका साथ 30 सालों का रहा. तीस साल तक जिस शख़्स ने कंपनी में एक अहम ज़िम्मेदारी निभाई उसके जाने पर कंपनी ने बयान जारी किया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यूनिलीवर ने लीना को लेकर एक बयान जारी करते हुए लिखा है, ''कंपनी की सीएचआरओ लीना नायर ने जनवरी 2022 में कंपनी छोड़कर नए अवसर का रुख़ करने का फ़ैसला किया है. वह बतौर ग्लोबल चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर ज्वाइन कर रही हैं."

यूनिलीवर के सीईओ एलन जोप ने कहा, "लीना ने पिछले तीन दशक में कंपनी के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए उनका आभार. यूनिलीवर में अपने पूरे करियर के दौरान वह हमेशा आगे बढ़कर रहीं."

भारतीय मूल की लीना का निजी जीवन

52 साल की लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा कोल्हापुर के ही होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से हुई है.

सांगली स्थित वालचंद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की है और इसके आगे की पढ़ाई जमशेदपुर के ज़ेवियर्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (XLRI) से पूरी की. यहां से उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की और उसके बाद वह साल 1992 में हिंदुस्तान लीवर से जुड़ीं.

https://twitter.com/LeenaNairHR/status/1469293834932789254

कई कीर्तिमान हैं लीना के नाम

लीना ने अपना करियर हिंदुस्तान लीवर में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी शुरू किया था. उसके बाद साल 1993 में वह लिप्टन में फ़ैक्ट्री पर्सनल मैनेजर बनीं.

1996 में हिंदुस्तान लीवर में ही वह एंप्लॉई रिलेशन्स मैनेजर बन गईं और फिर साल 2016 में उन्हें यूनिलीवर का सीएचआरओ नियुक्त किया गया. इस पद पर पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की पहली महिला बनीं.

इसी साल फ़ॉर्चून इंडिया ने उन्हें अपनी मोस्ट पावरफ़ुल वीमेन लिस्ट में भी शामिल किया था.

लीना ने इसी साल वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में भी अपनी बात रखी थी. मीट द लीडर कार्यक्रम के तहत उन्होंने कई आयामों पर चर्चा की थी.

लीना, इंद्रा नूई को अपना दोस्त और मेंटॉर मानती हैं. अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, "मैं उन्हें अपना दोस्त और मेंटॉर कहते हुए गौरव का अनुभव करती हूं."

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

लीना नायर की इस उपलब्धि पर देश-दुनिया से उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं.

https://twitter.com/SangitaSJindal/status/1470956035489734661

जेएस डब्ल्यू फ़ाउंडेशन की चेयरपर्सन संगीता जिंदल ने उन्हें शुभकामना देते हुए लिखा है- बधाई हो लीना! यह महिला सशक्तीकरण के लिए गर्व का क्षण है.

https://twitter.com/Geetu_Moza/status/1470799079873548292

गीतू मोज़ा लिखती हैं- यह गर्व का क्षण है.

https://twitter.com/zahidi/status/1470799969514704900

वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की सादिया ज़ाहिदी लिखती हैं- बधाई हो लीना नायर

https://twitter.com/debjani_ghosh_/status/1470923308040294401

नैसकॉम की देबजानी घोष लिखती हैं- आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है लीना. बधाई.

जिस कंपनी में लीना जा रही हैं वह शेनेल कंपनी बेचती क्या है

शेनेल कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बारे में जो लिखा है वह कुछ इस तरह है- शेनेल एक स्टाइल है. फ़ैशन तो आता-जाता रहता है, लेकिन स्टाइल हमेशा रहता है.

शेनेल मुख्य तौर पर फ़ैशन, ज्वेलरी, घड़ियां, चश्मे, परफ़्यूम, मेकअप और स्किन केयर से जुड़ा ब्रांड है.

इस ब्रांड की स्थापना गैब्रियेल बोनोल शेनेल ने की थी. वह एक फ्रेंच फ़ैशन डिज़ाइनर और बिज़नेसवुमेन थीं.

ये भी पढ़ें:-

हरनाज़ संधू ने आगे बढ़ाई रीता फ़ारिया से शुरु हुई कड़ी, अब तक 3 मिस यूनिवर्स, 6 मिस वर्ल्ड

वैज्ञानिक का दावा- आने वाली महामारी और भी जानलेवा होगी

मंजुला प्रदीप: बलात्कार पीड़िता के दलित नेता बनने की कहानी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Indian-origin Lena Nair becomes global CEO of French company Chanel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X