क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इंडियन आइडल बढ़िया शो, लेकिन शनमुखप्रिया...', दोबारा ट्रोलर्स के निशाने पर आई कंटेस्टेंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 जून: हाल ही में इंडियन आइडल 12 में अंजलि गायकवाड़ को एलिमिनेट कर दिया गया। इसके बाद अब बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बीत हुए वीकेंड पर मेकर्स ने जीनत अमान को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया था। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स ने उनके हिट ट्रैक को गया। इस दौरान शनमुखप्रिया ने जीनत का 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाना चुना। जिसे बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले ने गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर फिर से शनमुखप्रिया छा गईं और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

एलिमिनेट करने की मांग

एलिमिनेट करने की मांग

वैसे 'चुरा लिया है...' गाने को आरडी बर्मन ने कंपोज किया था, जो फिल्म 1973 में रिलीज हुई फिल्म यादों की बारात का हिस्सा थी। अब इंडियन आइडल में जैसे ही शनमुख ने इसे गाया तुरंत उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर पर संजय नाम के एक यूजर ने लिखा कि इंडियन आइडल वालों, कृपया सनमुख को बाहर निकाल दें। वो हर गाने को बहुत ही बुरा बना देती हैं। इस सीजन को हम वेस्ट शो के तौर पर देख रहे लेकिन सनमुख और दानिश बहुत ही बुरा गाते हैं। फिर भी हम शो को पसंद कर रहे हैं।

Recommended Video

Indian Idol 2021 से Anjali Gaikwad के बाहर होने पर क्यों हो रहा हंगामा, क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी
मीम्स किए जा रहे पोस्ट

मीम्स किए जा रहे पोस्ट

एक यूजर ने सनमुख पर जबरदस्त मीम पोस्ट किया है। उसने लिखा कि जब सनमुख गाना गाने आती है, इसका मतलब है कि 'अब हम नहीं बच सकते'। वहीं दूसरे यूजर ने तो सनमुख की जगह इंडियन आइडल के जजों पर ही सारा दोष मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि जब नेहा कक्कड़ जैसे जज हैं, जो खुद गाने के नाम पर चिल्लाते हैं तो फिर कंटेस्टेंट्स को क्या ही दोष दें। शो के सारे जज ऐसे हैं जिनके गाने लोग खुद ना पसंद करते, ऐसे में कंटेस्टेंट्स से अच्छे गाने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

शनमुख ने दिया था जवाब

शनमुख ने दिया था जवाब

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब शनमुखप्रिया को गाने के लिए ट्रोल किया गया। जब कुछ हफ्ते पहले अमित कुमार शो में आए थे, तो भी उन्होंने किशोर कुमार का गाना गया था। जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। कुछ दिनों बाद उन्होंने ट्रोलर्स पर पलटवार किया था। शनमुखप्रिया के मुताबिक उन्होंने इन ट्रोल्स को एक चुटकी नमक की तरह लेना ठीक समझा। बड़े-बड़े आर्टिस्ट ने क्रिटिसिज्म झेला है, इसमें माइकल जैक्सन तक का नाम शामिल है। मुझे सिंगिंग करना और परफॉर्म करना पसंद है। आगे मैं अपना और बेस्ट दूंगी। अपनी स्किल्स को निखारने के लिए मैं और मेहनत करूंगी।

नेहा कक्कड़: इंडियन आइडल में प्रतियोगी से जज तक का सफर, इंस्टाग्राम पर 5 करोड़ से अधिक फॉलोवरनेहा कक्कड़: इंडियन आइडल में प्रतियोगी से जज तक का सफर, इंस्टाग्राम पर 5 करोड़ से अधिक फॉलोवर

English summary
Indian Idol 12 Shanmukhapriya trolled again for Chura Liya Hai song
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X