क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ind vs Eng: टेस्ट मैच में भारत ने अंग्रेजों को बुरी तरह से रौंदा तो बोले अमिताभ-'उन्हें उखाड़ कर सुखा दिया'

Google Oneindia News

India vs England: Amitabh Bachchan, Anil Kapoor Praises Team India, See Tweet: नई दिल्ली । भारत ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड से चेन्नई में मिली पहली हार का बदला बखूबी लिया है। अंग्रेजों के साथ पहले मैच में 227 रनों से हारने वाली टीम इंडिया ने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत और इंग्लैंड की यह टेस्ट सीरीज 1-1 मैच से बराबरी पर आ गई है। भारत के जीतने पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

अब उन्हें उखाड़ के सुखा भी दिया है: अमिताभ बच्चन

अब उन्हें उखाड़ के सुखा भी दिया है: अमिताभ बच्चन

इसी क्रम में सदी के महानायक और खेल प्रेमी अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अमिताभ ने Twitter पर लिखा है कि , 'ये...भारत ने 317 रन से मैच जीता...टेस्ट मैच में 317 रन से हराया है...यह अद्भुत है...जड़ें तो पहले ही उखाड़ दी थीं, अब उन्हें उखाड़ के सुखा भी दिया है ! INDIA INDIA INDIA.' रहा है।

यह पढ़ें: प्रीति नारायण की गुगली से चारों खाने चित्त हो गए थे शतकवीर अश्नीन, क्रिकेट ग्राउंड पर किया था प्रपोजयह पढ़ें: प्रीति नारायण की गुगली से चारों खाने चित्त हो गए थे शतकवीर अश्नीन, क्रिकेट ग्राउंड पर किया था प्रपोज

ये मेमोरेबल और प्राइड मूवेंट हैं: अनिल कपूर

ये मेमोरेबल और प्राइड मूवेंट हैं: अनिल कपूर

तो वहीं बॉलीवुड के झक्कास स्टार अनिल कपूर ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया है। ये मेमोरेबल और प्राइड मूवेंट हैं विराट कोहली और पूरी टीम के लिए, रविचंद्रन अश्विन को बधाई। अमिताभ और अनिल दोनों के ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लोग उस पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं।

अश्विन ने 3 और कुलदीप को 2 विकेट मिले

अश्विन ने 3 और कुलदीप को 2 विकेट मिले

आपको बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए मेहमान लंच के बाद 164 रन बनाकर ही आउट हो गए। इंग्लैंड ने पहली पारी में भी केवल 134 रन ही बनाए थे। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए और अश्विन ने 3 और कुलदीप को 2 विकेट मिले। अश्विन ने कल दूसरी पारी में शतक मारा था और 104 रन बनाने में सफल रहे. वहीं. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 विकेट भी लिए थे।

यह पढ़ें: Bigg Boss 14: काफी अलग है इस बार की ट्रॉफी, जानिए विजेता को कितनी मिलेगी धनराशि?यह पढ़ें: Bigg Boss 14: काफी अलग है इस बार की ट्रॉफी, जानिए विजेता को कितनी मिलेगी धनराशि?

Comments
English summary
Amitabh Bachchan, Anil Kapoor laud India for emphatic win against England, here is their tweet, please hava a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X