सर्वे: यूपी में एक हुआ विपक्ष तो भाजपा को होगा भारी नुकसान
नई दिल्ली। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर इंडिया टुडे, सीएसडीएस और लोकनीति ने एक सर्वे जारी किया है। सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2014 के मुकाबले एनडीए को नुकसान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में आज की तारीख में आज अगर चुनाव हो तों उत्तर प्रदेश में एनडीए का वोट प्रतिशत आठ फीसदी घट रहा है और विपक्ष का वोट प्रतिशत बढ़ रहा है।

सूबे में एनडीए को 2014 में 43 फीसदी वोट मिले थे लेकिन आज उसे 35 फीसदी वोट मिल रहे हैं। वहीं यूपीए को फायदा हो रहा है, 2014 में यूपीए को आठ फीसदी वोट मिले थे, अब इलेक्शन होने पर यूपीए को 12 फीसदी वोट मिल रहे हैं। वहीं अन्य को राज्य में 53 फीसदी वोट मिल रहे हैं, 2014 में अन्य को 49 फीसदी वोट मिले थे।
हालिया उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियों ने इकट्ठा कैंडिडेट खड़ा किया हैं। अगर यूपीए और अन्य पार्टियों के वोट प्रतिशत को जोड़े तो ये 65 फीसदी हो रह है। ऐसे में अगर विपक्ष इकट्ठा लड़ा तो यूपी में 2014 में 80 में से 73 सीटें जीतने वाले एनडीए को मुश्किल हो सकती है।
पूरे देश की बात की जाए तो 2014 में एनडीए को 323 सीटें मिली थीं लेकिन अभी इलेक्शन होने पर भाजपा और सहयोगियों को 274 सीटें मिल रही हैं। सर्वे के मुताबिक, यूपीए की सीटें 60 से बढ़कर 164 हो रही हैं, जबकि अन्य को 2014 में मिलीं 153 सीटें घटकर 105 हो रही हैं।
वोट प्रतिशत की बात की जाए तो एनडीए का वोट प्रतिशत बढ़ रहा है। एनडीए को 2014 में 36 फीसदी वोट मिले थे जो अब 37 फीसदी हो रहा हौ। यूपीए का वोट प्रतिशत 25 से 31 फीसदी हो रहा है, वहीं अन्य का वोट फीसद 39 से 32 हो रहा है।
सर्वे: अभी चुनाव हुए तो एनडीए को 49 सीटों का नुकसान
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!