क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेएनयू हमले में शामिल नकाबपोश युवक को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आई ये हकीकत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद नकाबपोश आरोपियों को लेकर टीवी चैनल इंडिया टुडे ने एक अहम खुलासा किया है। पांच जनवरी को हुई हिंसा में एक नकाबपोश लड़की की डंडा लिए हुए तस्वीर वायरल हुई थी। इंडिया टुडे की ओर से की गई जांच में उस लड़की की पहचान का खुलासा हुआ है। लड़की का नाम कोमल शर्मा है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कार्यकर्ता है। कोमल शर्मा के सीनियर और सोशल मीडिया यूजरों ने भी इसकी पुष्टि की है।

Recommended Video

JNU Violence में ABVP का हाथ ?, Sting Operation में Komal Sharma पर बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी
कोमल शर्मा का एक ऑडियो सामने आया

कोमल शर्मा का एक ऑडियो सामने आया

इसके अलावा कोमल शर्मा का एक ऑडियो सामने आया है। जो उन्होंने अपनी एक सीनियर को भेजा था। जिसमें वह अपनी सीनियर को यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि किसी को बताना मत कि जो फोटो वायरल हो रही है उसमें मैं ही हूं, प्लीज किसी को बताना मत कि तुमने मुझे देखा था। इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए, कोमल की सीनियर खुलासा किया कि, नकाबपोश महिला कोमल शर्मा थी, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में उसकी जूनियर थी और एबीवीपी की एक कार्यकर्ता है। उन्होंने बताया कि, वह उसके साथ व्यक्तिगत रूप से बात करती थी।

मारपीट के दौरान कोमल शर्मा मेस में थी: अक्षत

मारपीट के दौरान कोमल शर्मा मेस में थी: अक्षत

कल इंडिया टुडे की ओर से किए गए स्टिंग में जेएनयू प्रथम वर्ष के छात्र अक्षत अवस्थी ने भी कैमरे पर नकाबपोश महिला की भूमिका को स्वीकार किया था। अक्षत ने बताया था कि, मारपीट के दौरान कोमल शर्मा मेस में थी। कोमल शर्मा गुप्त तरीके से मेस में घुसी थी। जब में मेस में पहुंचा तो कोमल मुझे देखकर डर गई। उसने सोचा कि मैं लेफ्ट का हूं। मैंने उन्हें बताया कि, मैं उनकी तरफ का ही हूं। बता दें कि, जेएनयू में रविवार की हुई हिंसा में एक लड़की चेहरे पर नकाब लगाए चेक शर्ट में दिखी थी।

कोमल शर्मा ट्विटर और फेसबुक पर अलग नाम से हैं

कोमल शर्मा ट्विटर और फेसबुक पर अलग नाम से हैं

इंडिया टुडे की जांच में बता चला कि, कोमल शर्मा ट्विटर और फेसबुक पर अलग नाम से हैं। जहां उनका नाम सारा सारा वशिष्ठ है। चैनल ने उनके अकाउंट की प्रमाणिकता के लिए उनकी उस सीनियर का सहारा लिया। जिसने वह ऑडियो जारी किया था। उन्हें यह भी बताया कि, कोमल ने मुझे वायरल हो रही फोटो भी भेजी थी। उधर स्टिंग सामने आने के बाद से दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई। दिल्ली पुलिस ने चैनल से स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो मांगे हैं।

अमित शाह बोले- सीएए पर झूठ ने देश में अराजकता फैला रहा है विपक्षअमित शाह बोले- सीएए पर झूठ ने देश में अराजकता फैला रहा है विपक्ष

Comments
English summary
India Today exposes the masked woman in viral video of JNU violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X