क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज रात 9 बजे लाइट बंद कर रोशनी करने की अपील याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर कही ये बात

On the Prime Minister's appeal regarding Corona, the countrymen will turn off the lights for 9 minutes tonight, PM Modi said this on Twitter to remindकोरोना को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर देशवासी आज रात 9 मिनट के लिए बंद करेंगे लाइटें, याद दिलाने के लिए PM मोदी ने ट्विटर पर कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देशभर में लॉकडाउन जारी है। इस बीच जनता कर्फ्यू के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से उनके 9 मिनट मांगे हैं। पीएम मोदी ने अपने वीडियो मैसेज के जरिए देशवासियों से रविवार यानी आज रात 9 बजे अपने घर की लाइटें बंद कर घर के दरवाजे, बालकनी, छतों, खिड़कियों पर आकर 9 मिनट के लिए दीए, कैंडल, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश जलाने की अपील की।

Recommended Video

रात 9 बजे Light Off कर रोशनी करने की Appeal याद दिलाते हुए PM Modi ने किया Tweet | वनइंडिया हिंदी
पीएम ने याद दिलाते हुए लिखी ये बात

पीएम ने याद दिलाते हुए लिखी ये बात

पीएम मोदी की इस अपील पर पूरा देश आज पूरा देश रात 9 बजे नौ मिनट के लिए लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाएगा। इसे याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने आज एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- #9pm9minute। इसके जरिए पीएम मोदी ने जनता को अपनी अपील याद दिलाई।

कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है

बता दें पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को वीडियो संदेश में देश से कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।

आओ हम मिलकर कोरोना महामारी को परास्‍त करें

आओ हम मिलकर कोरोना महामारी को परास्‍त करें

वीडियो द्वारा दिए गए संदेश में पीएम ने कहा था कि कोरोना वायरस ने हमारी अस्‍था, परंपरा,विश्‍वास, विचारधारा पर हमला बोला हैं। हमें इन्‍हे बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना को परास्‍त करना है। वर्तमान समय में आवश्‍यकता है कि सभी मत, पंथ और विचारधारा के लोग एकजुट होकर कोरोना महमारी को परास्‍त करें। हमारे यहां माना जाता है जनता जर्नादन, ईश्‍वर का ही रुप होती है। इसलिए जब हमारा देश इतनी बड़ी लड़ई लड़ रहा है, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रुपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए।

आओ दीया जलाएं

आओ दीया जलाएं

बता दें शनिवार को पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का एक वीडियो भी अपने ट्वीटर पर शेयर किया था और दिखा था आओ दीया जलाएं। पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें पूर्व पीएम अटलजी आओ दीया जलाएं कविता एक समारोह के मंच पर सुना रहे हैं।

पीएम ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी का ये पुराना वीडियो, लिखा- आओ दीया जलाएंपीएम ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी का ये पुराना वीडियो, लिखा- आओ दीया जलाएं

9 मिनट मां भारती का स्मरण करना है.

9 मिनट मां भारती का स्मरण करना है.

गौरतलब है कि यह भी अपील की है कि इस दौरान सोशल डिस्टैसिंग का पूरा ध्यान रखना है यानी कहीं पर इकट्ठा नहीं होना। इस दौरान 9 मिनट मां भारती का स्मरण करना है। पीएम मोदी ने कहा 'आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है।

बिजली मंत्रालय ने कहा सिर्फ घरों की लाइटें बंद करें, स्ट्रीट लाइट और घरेलू उपकरण नहींबिजली मंत्रालय ने कहा सिर्फ घरों की लाइटें बंद करें, स्ट्रीट लाइट और घरेलू उपकरण नहीं

Comments
English summary
On the Prime Minister's appeal regarding Corona, the countrymen will turn off the lights for 9 minutes tonight, PM Modi said this on Twitter to remind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X