क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्या 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है देश में लॉकडाउन, सरकार ने दिए संकेत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक 4400 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 114 हो गई है। देश में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है, ताकि वायरस का सामुदायिक फैलाव ना हो सके। 21 दिनों का लॉकडाउन खत्म होने की तारीख 14 अप्रैल है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, अब ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद बढ़ाया जा सकता है।

मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है

मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र में अब तक 748 लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 45 की मौत हो गई है। केरल में अब तक 327 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 2 की मौत हो गई है। वहीं दिल्ली में अब तक 523 लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 7 की मौत हो गई है। देश में ठीक होने वालों की संख्या केवल 326 है।

राज्यों ने केंद्र को लिखे पत्र

राज्यों ने केंद्र को लिखे पत्र

आंध्र प्रदेश में 3 जबकि गुजरात में 12 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में 4 जबकि मध्य प्रदेश में 9 लोगों की मौत हुई है। बीते हफ्ते कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इस बात से इनकार कर दिया था कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि कई राज्यों ने केंद्र को पत्र लिखते हुए प्रतिबंधों को जारी रखने की बात कही है। सोमवार की शाम, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सार्वजनिक तौर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया था, उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था से ज्यादा लोगों की जिंदगी जरूरी है।

केसीआर ने कहा- लॉकडाउन को बढ़ाया जाए

केसीआर ने कहा- लॉकडाउन को बढ़ाया जाए

केसीआर ने कहा था, 'मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि बिना किसी झिझक के लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र हथियार है और इसी तरह से हम अपने देश को उस स्थिति में जाने से रोक सकते हैं, जो अभी अमेरिका, स्पेन और इटली झेल रहे हैं।' केसीआर ने ये भी कहा कि लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन इसे मेहनत और त्याग से छह महीने से एक साल के भीतर ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा, हम अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर सकते हैं लेकिन मृतकों को नहीं। इंसान की जिंदगी ज्यादा जरूरी है।

उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति

उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति

कुछ ऐसी ही स्थिति उत्तर प्रदेश में भी है। यहां संक्रमित मामलों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि अगर राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती है तो लॉकडाउन भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस पूरी तरह ना खत्म हो जाए तब तक यूपी में लॉकडाउन जारी रह सकता है।

20 हॉटस्पॉट की पहचान की गई

20 हॉटस्पॉट की पहचान की गई

वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन केवल उन स्थानों पर जारी रख सकती है, जिन्हें कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट माना गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 20 हॉटस्पॉट की पहचान की है। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से कहा था कि अभी एक लंबी लड़ाई लड़नी है, हारना नहीं है। इस लड़ाई के लिए तैयार रहें। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपने मंत्रिपरिषद को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने उनसे युद्ध की स्थिति में वायरस के आर्थिक प्रभाव से लड़ने के लिए योजना तैयार करने के लिए कहा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह संकट 'मेक-इन-इंडिया' को बढ़ावा देने का एक अवसर है। पहल और अन्य देशों पर निर्भरता कम करनी है।

AIIMS के निदेशक ने कहा- देश के कुछ हिस्से कोविड-19 हॉटस्पॉट बने, फिर भी भारत की स्थिति बेहतर

Comments
English summary
india may extend lockdown beyond 14 april as more than hundred people died due to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X