क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्‍य प्रदेश: CM कमलनाथ के निजी सचिव के करीबी के घर IT रेड में पुलिस-CRPF के बीच टकराव, देखें VIDEO

Google Oneindia News

भोपाल। इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने ने रविवार को मध्यप्रदेश, दिल्ली और गोवा के 50 ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में 500 आयकर अफसर शामिल हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, भांजे रातुल पुरी, सलाहकार आरके मिगलानी, कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के ठिकाने खंगाले गए। अब तक करीब 16 करोड़ रुपए मिलने की बात सामने आई है। वहीं इस छापेमारी के दौरान मप्र पुलिस और सीआरपीएफ के बीच टकराव की स्थिति बन गई। यह उस वक्‍त हुआ जब आयकर विभाग की टीम प्‍लेटिनम प्‍लाजा स्थित अश्विन शर्मा के ठिकाने पर पहुंची थी। सीआरपीएफ का कहना है कि मध्य प्रदेश पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही है।

मध्‍य प्रदेश: CM कमलनाथ के निजी सचिव के करीबी के घर IT रेड, पुलिस-CRPF में टकराव, देखें VIDEO

बताया जाता है अश्विनी शर्मा जिस काम्‍प्‍लेक्‍स में रहते हैं वहां जब भोपाल पुलिस के दो सीएसपी अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे तभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों ने उन्‍हें रोका। इसके बाद टकराव की स्थिति बनी और धक्‍का मुक्‍की भी हुई। इस घटना से भोपाल में अश्विन शर्मा व प्रतीक जोशी के प्लेटिनम प्लाजा स्थित घर और कार्यालय पर चल रही इनकम टैक्‍स रेड के दौरान सीआरपीएफ ने प्लेटिनम प्लाजा पर पहरेदारी सख्त कर दी है। वहीं बिल्डिंग में रह रहे अन्य लोगो का आरोप है कि उन्हें कहीं आने जाने नही दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां पिछले 16 घंटों से पड़ताल जारी है। इससे बिल्डिंग के आसपास लगी जाम की स्थिति बनी है।

Recommended Video

Bhopal IT Raid : CM Kamal Nath के करीबियों के घर छापेमारी से करोड़ों रुपए बरामद | वनइंडिया हिंदी

भोपाल पुलिस के सीएसपी उमेश तिवारी और भूपेंद्र सिंह ने अंदर जाने की कोशिश की तब मेन गेट पर जवानों ने रोक लिया। इसके बाद उन्‍होंने पिछले गेट से अंदर जाने का प्रयास किया जहां भी रोक लिया गया। भोपाल पुलिस का कहना था कि उन्‍हें काम्‍पलेक्‍स में रह रहे लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उन्‍हें बेवजह परेशानी हो रही है इनमें कुछ बीमार भी हैं। जबकि सीआपीएफ अधिकारी ने इसका खंडन किया।

Read Also- गुना से बीजेपी विधायक के पोते ने दी युवती को एसिड अटैक की धमकी, जबरदस्‍ती करना चाहता था बातRead Also- गुना से बीजेपी विधायक के पोते ने दी युवती को एसिड अटैक की धमकी, जबरदस्‍ती करना चाहता था बात

Comments
English summary
Income Tax raid at CM kamalnath's close-aides, Argument breaks out between CRPF And Madhya Pradesh Police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X