क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जयपुर रैली में बोले पीएम मोदी- अब न चीजें अटकती हैं, न लटकती हैं, पढ़िए उनके संबोधन की बड़ी बातें

Google Oneindia News

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे कामकाज के तरीके में अब न चीजें अटकती हैं, न लटकती हैं और न ही भटकती हैं। उन्होंने कहा कि पहले नेताओं के नाम पर पत्थर लगाने की होड़ होती थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आजकल कुछ लोग 'बेल गाड़ी' बोलने लगे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले कई नेता और पूर्व मंत्री आज बेल यानी जमानत पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जयपुर रैली में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस को आजकल कुछ लोग 'बेल'गाड़ी बोलने लगे हैं</strong>इसे भी पढ़ें:- जयपुर रैली में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस को आजकल कुछ लोग 'बेल'गाड़ी बोलने लगे हैं

'पिछले चार साल से राजस्थान दोगुनी शक्ति से आगे बढ़ रहा है'

'पिछले चार साल से राजस्थान दोगुनी शक्ति से आगे बढ़ रहा है'

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चार साल से राजस्थान दोगुनी शक्ति के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। केन्द्र और राज्य सरकारें मिलकर लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। राजस्थान का विकास हो, किसानों को पानी मिले, हर व्यक्ति को पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरी संवेदनशीलता से काम करेगी।

पीएम मोदी ने 2100 करोड़ की 13 योजनाओं का किया शिलान्यास

पीएम मोदी ने 2100 करोड़ की 13 योजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2100 करोड़ रुपये से अधिक की 13 योजनाओं का शिलान्यास करने का आज मुझे अवसर मिला। ये सारे प्रोजक्ट राजस्थान के शहरों और कस्बों में बेहतर और स्मार्ट सुविधाओं के निर्माण से जुड़े हैं। ये सुखद संयोग है जब केंद्र सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लागत का डेढ़ गुना करने का अपना वादा पूरा किया है। इस बीच सबसे पहले मुझे अपना पहला सार्वजनिक कार्यक्रम राजस्थान में करने का अवसर मिला है।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का किया जिक्र

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 4 वर्षों में जो भी कार्यक्रम और योजनाएं बनी हैं उनके केन्द्र में हमारे गरीब, शोषित, दलित, वंचित, किसान, आदिवासी हमारी माताएं-बहनें हैं। राजश्री योजना के तहत जिन मेधावी बेटियों को स्कूटी मिली है, पालनहार योजना के तहत जिन बच्चों को लाभ हुआ है, जिन बुजुर्गों को तीर्थ योजना का लाभ मिला है, इन सबकी आंखों में जो चमक दिखी, जो विश्वास दिखा उसे कोई व्यक्ति भूल नहीं सकता।

'कांग्रेस को आजकल लोग 'बेल गाड़ी' कहने लगे हैं'

'कांग्रेस को आजकल लोग 'बेल गाड़ी' कहने लगे हैं'

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को आजकल लोग 'बेल गाड़ी' कहने लगे हैं। उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा कि 'बैलगाड़ी नहीं बेल गाड़ी'। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले कई नेता और पूर्व मंत्री आज बेल यानी जमानत पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे राजनीतिक विरोधी ने सेना की क्षमता पर भी सवाल उठाने का पाप किया। वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा कई साल से लटका हुआ था, इस सरकार में उसका भी समाधान किया गया।

'पिछली सरकार में नेताओं के नाम पर पत्थर जड़ने की होड़ मची थी'

'पिछली सरकार में नेताओं के नाम पर पत्थर जड़ने की होड़ मची थी'

पीएम मोदी ने कहा कि हम न्यू इंडिया के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और न्यू इंडिया का निर्माण नए राजस्थान के बिना संभव नहीं है। आज जो काम हो रहे हैं, वो पहले भी हो सकते थे, लेकिन पहले की सरकारों ने किस नीयत से काम किया, उससे आप परिचित हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में नेताओं के नाम पर पत्थर जड़ने की होड़ मची थी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के कार्यक्रम में आ रहे लाभार्थियों की बस पर फायरिंग, तीन घायल </strong>इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के कार्यक्रम में आ रहे लाभार्थियों की बस पर फायरिंग, तीन घायल

Comments
English summary
In Jaipur Rally PM narendra Modi targets Congress praises Vasundhara Raje government, Big Announcements.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X