झारखंड में हुई बारिश तो अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में आ सकता है आंधी-तूफान , IMD ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली। पूरा देश इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है, तो वहीं देश के कई राज्यों में हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों बुरी तरह से परेशान कर दिया है, झारखंड के कई इलाकों में आज सुबह से ही तेज गर्जन के साथ बारिश हो रही है तो वहीं स्काईमेट वेदर ने आज और कल दोनों दिन झारखंड में तेज बारिश की आशंका व्यक्त की है, उसका कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान , पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं।

भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने आज और कल दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ आदि जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी ओडिशा, अंडमान व निकोबार , जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं तो वहीं कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली भी चमक सकती है और ओले गिरने की भी आशंका है।
यह पढ़ें: 'चक्रवात' को लेकर असमंजस बरकरार, स्काईमेट का दावा अगले 48 से 72 घंटों में तस्वीर होगी साफ

देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है
आईएमडी ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली-एनसीआर, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है तो वहीं राजस्थान के भागों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश के आने की आशंका है, मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर इलाके में आंधी के साथ बारिश होने की संभावाना जताई है।

धूल भरी आंधी चल सकती है
पंजाब और हरियाणा में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है तो वहीं गुजरात के लोगों को भी आंधी का सामना कर पड़ सकता है, इस दौरान लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है।
इसी वजह से हो रही बारिश
इस वक्त पूर्वोत्तर राज्यों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है, यही कारण है कि यहां पर मौसम की व्यापक सक्रियता देखने को मिल रही है और वो आंधी-तूफान के रूप में भारत के राज्यों में दिखाई पड़ रहे हैं,स्काईमेट के मुताबिक अगले दो दिनों तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है।