क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईआईटी बॉम्बे के छात्र ने चुनी रेलवे में ट्रैकमैन की नौकरी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों एक चौंकाने वाली खबर चर्चा में आई है। दरअसल आईआईटी बॉम्बे से पढ़े एक युवक ने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी ज्वाइन की है। सरकारी नौकरी की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रवण कुमार नाम के इस युवक ने बड़ी बड़ी कंपनियों की नौकरी छोड़कर रेलवे में ट्रैकमैन के काम को चुना। श्रवण ने साल 2010 में आईआईटी बॉम्बे के मेट्रोलॉजी एंड मैटेरियल साइंस ब्रांच में इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री कोर्स में एडमिशन लिया था। साल 2015 में उन्हें बीटेक और एमटेक की डिग्री दी गई। श्रवण ने पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर उसे क्रैक किया।

'सरकारी नौकरी में जॉब की सेक्योरिटी होती है'

'सरकारी नौकरी में जॉब की सेक्योरिटी होती है'

30 जुलाई को श्रवण कुमार की पोस्टिंग धनबाद रेल मंडल में हुई। लेकिन आईआईटी जैसे बड़े संस्थान से पढ़ने के बाद ट्रैकमैन की नौकरी चुनने को लेकर पूछे गए सवाल पर श्रवण कहते हैं कि सरकारी नौकरी में जॉब की सेक्योरिटी होती है। मेरे कई दोस्त प्राइवेट सेक्टर में हैं लेकिन वे सरकारी नौकरी ही करना चाहते थे।

'एक दिन रेलवे का बड़ा अधिकारी बनूंगा'

'एक दिन रेलवे का बड़ा अधिकारी बनूंगा'

हालांकि श्रवण कुमार ट्रैकमैन बनकर नहीं रहना चाहते। वे कहते हैं कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं एक दिन रेलवे का बड़ा अधिकारी बनूंगा। फिलहाल वे रेल की ओर से मिले काम को कर रहे हैं। बता दें कि श्रवण के बड़े भाई रंजीत कुमार पटना में पीडब्लूडी में नौकरी करते हैं।

'सरकारी नौकरी बचपन का सपना'

'सरकारी नौकरी बचपन का सपना'

श्रवण ने कहा कि सरकारी नौकरी करना उनका बचपन का सपना था और उन्हें यकीन हैं कि वे आगे जाकर आधिकारी लेविल की परीक्षा पास कर रेलवे में ही बड़े अधिकारी बनेंगे। बता दें कि देशभर में रोजगार की कमी के चलते पहले भी इस तरह की खबरें आती रही हैं जहां काफी पढ़े लिखे लोगों को चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन देते देखा गया है।

यह भी पढ़े- केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले आरबीआई से चोरी करके नहीं चलेगा काम

Comments
English summary
IIT Bombay student chose rrb group d job in place of private companies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X