क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IBM लाया दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर, कीमत केवल 7 रुपये!

आईबीएम ने दुनिया को सबसे छोटे कंप्यूटर से रूबरू करवाया है, जोकि नमक के एक दाने से भी छोटा है। कंपनी ने आईबीएम थिंक 2018 कॉन्फ्रेंस में इसपर से पर्दा उठाया। 1x1 मीमी का ये कंप्यूटर जल्द ही मार्केट में आएगा और इसकी कीमत केवल 7 रुपये होगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आईबीएम ने दुनिया को सबसे छोटे कंप्यूटर से रूबरू करवाया है, जोकि नमक के एक दाने से भी छोटा है। कंपनी ने आईबीएम थिंक 2018 कॉन्फ्रेंस में इसपर से पर्दा उठाया। 1x1 मीमी का ये कंप्यूटर जल्द ही मार्केट में आएगा और इसकी कीमत केवल 7 रुपये होगी। कंपनी का दावा है कि ये छोटा सा कंप्यूटर मॉनिटरिंग, एनालाइजिंग, कम्यूनिकेटिंग और डाटा पर काम कर सकता है। ये कंप्यूटर आईबीएम रिसर्च 5 इन 5 प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

IBM

आईबीएम ने रिसर्च 5 इन 5 प्रोजेक्ट के तहत दुनिया के सबसे छोटे कंप्यूटर से पर्दा उठाया। इन छोटे से कंप्यूटर में मेमोरी, प्रोसेसर और स्टोरेज का पूरा सिस्टम है। मेमोरी के लिए इसमें SRAM और पॉवर के लिए फोटो-वोल्टेक सेल है। इतना ही नहीं, ये कंप्यूटर एलईडी और तस्वीर डिटेक्टर का उपयोग करके अपलिंक और डाउनलिंक संचार के लिए भी सक्षम है। ये कंप्यूटर आईबीएम रिसर्च 5 इन 5 का हिस्सा है।

आईबीएम की रिसर्च टीम पांच तकनीकों पर काम कर रही है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉकचेन, इन्क्रिप्शन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित है। इन सभी तकनीकों को ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित क्रिप्टो-एंकर्स के तहत जोड़ा जाएगा। ये क्रिप्टो-एंकर्स उत्पादों में छोटे कंप्यूटर या ऑप्टिकल कोड के रूप में एंबेड किए जा सकते हैं। आईबीएम कका कहना है कि इन क्रिप्टो-एंकर्स का उद्देश्य नकली उत्पादों को खत्म करने में मदद करना है जो विश्वस्तर पर फैले हुए हैं

ये क्रिप्टो एंकर्स छोटी से छोटी चीजों में एंबेड किया जा सकता है। आईबीएम अगले पांच सालों में इस कंप्यूटर को मार्केट में ले आएगी। इन कंप्यूटरों की कीमत 7 रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: #DeleteFacebook: हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करें अपना फेसबुक अकाउंट

Comments
English summary
IBM Unveils World’s Smallest Computer With A Price Of 7 Rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X