क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा के इस संगठन का ऐलान, एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों को देंगे 1-1 लाख रुपए इनाम

हैदराबाद एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बीच इस एनकाउंटर में शामिल पुलिसवाओं के लिए इनाम की भी घोषणा हो गई है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हैदराबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ में उन चारों आरोपियों को मार दिया है, जिनके ऊपर महिला डॉक्टर से गैंगरेप और उनकी हत्या करने का आरोप था। एनकाउंटर ठीक उसी जगह हुआ, जहां महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उसे जलाकर मारा गया था। दरअसल पुलिस इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई थी, ताकि क्राइम सीन को दोहराया जा सके। पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों ने इस दौरान हथियार छीनकर पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए। पुलिस एनकाउंटर को लेकर जहां कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं, वहीं हरियाणा के एक संगठन ने एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के इनाम की घोषणा की है।

Recommended Video

Cyberabad Police Commissioner V. Sajjanar ने बताई Hyderabad Encounter की पूरी कहानी |वनइंडिया हिंदी
इस संगठन ने किया इनाम का ऐलान

इस संगठन ने किया इनाम का ऐलान

हैदराबाद में शुक्रवार तड़के हुए एनकाउंटर में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या करने के आरोपियों के मारे जाने के बाद हरियाणा के एक संगठन ने एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के लिए एक-एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। 'राह ग्रुप फाउंडेशन' के चेयरमैन नरेश सेलपर ने कहा, 'हैदराबाद पुलिस ने जो एनकाउंटर किया है, हम उसकी सराहना करते हैं। मैं इस मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक-एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं।' 'राह ग्रुप फाउंडेशन' हरियाणा का एक सामाजिक संगठन है, जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है।

ये भी पढ़ें- 'बलात्कारियों की लिंचिंग' वाले बयान के बाद हैदराबाद एनकाउंटर पर क्या बोलीं जया बच्चनये भी पढ़ें- 'बलात्कारियों की लिंचिंग' वाले बयान के बाद हैदराबाद एनकाउंटर पर क्या बोलीं जया बच्चन

जहां गैंगरेप हुआ, वहीं हुई आरोपियों की मौत

आपको बता दें कि हैदराबाद में पुलिस ने गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपियों को मुठभेड़ में मार दिया है। हैदराबाद पुलिस के डीसीपी प्रकाश रेड्डी के मुताबिक, पुलिस चारों आरोपियों के साथ क्राइम सीन दोहराने के लिए उन्हें शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे घटनास्थल पर लेकर जा रही थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी जैसे ही घटनास्थल के नजदीक पहुंची, चारों आरोपियों ने कुछ पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए और भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन चारों ने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और चारों आरोपियों को मार गिराया।

गैंगरेप के बाद महिला डॉक्टर को जलाकर मारा

गैंगरेप के बाद महिला डॉक्टर को जलाकर मारा

हैदराबाद में बीते 27 नवबंर को एक महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि महिला को जलाकर मारने से पहले उसके साथ गैंगरेप किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक महिला डॉक्टर कहीं से अपने घर लौट रही थी कि तभी रास्ते में उसकी स्कूटी पंक्चर हो गई। इसके बाद चारों आरोपियों ने उसकी मदद करने के बहाने उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में जलाकर मार डाला। इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने क्यों चलाई गैंगरेप के आरोपियों पर गोली, तस्वीरों में देखिए हैदराबाद एनकाउंटर की पूरी कहानी

Comments
English summary
Hyderabad Encounter: This Organization Will Give 1 Lakh Each To All Police Personnel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X