क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैदराबाद डॉक्टर मर्डर: क्या कहता है चारों आरोपियों का परिवार?

Google Oneindia News

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले से पूरा देश गुस्से में है। महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर काफी डरी हुई हैं। पुलिस ने घटना के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन सवाल अब भी यही है कि क्या इन्हें फांसी मिलेगी? अब इस मामले में सभी आरोपियों के परिवारों के बयान भी आ गए हैं। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ (पीले रंग की टी-शर्ट में फोटो में), जोलू शिवा (सफेद शर्ट में), जोलू नवीन (नीली शर्ट में), और चेन्ना केशवल्लु (नारंगी शर्ट में) के तौर पर हुई है।

घटना के दूसरे आरोपी जोलू शिवा ने क्या किया?

घटना के दूसरे आरोपी जोलू शिवा ने क्या किया?

घटना के दूसरे आरोपी जोलू शिवा ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। यह वही है जिसने पीड़िता से कहा था कि वह उसकी स्कूटी को ठीक कराने में मदद करेगा। वहीं स्कूटी का टायर चारों ने मिलकर पंचर किया था। पुलिस का कहना है कि जोलू ने पहले पीड़िता के साथ कंपाउंड में रेप किया। फिर वह पेट्रोल खरीदकर लाया और शादनगर सड़क पर शव में आग लगा दी।

Read Also- हैदराबाद डॉक्‍टर मर्डर: गैंगरेप फिर शव से रेप, उसके बाद जली लाश के पास वापस क्‍या करने आए थे दरिंदे?

क्या कहते हैं जोलू के पिता?

क्या कहते हैं जोलू के पिता?

द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार जोलू शिवा के पिता जोलू राजप्पा से पुलिस ने उनके बेटे की गिरफ्तारी के बाद 29 अक्टूबर को कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए थे। राजप्पा का कहना है, 'मुझे अपमानित महसूस हुआ, पुलिसवाले ताना मार रहे थे। वो बोल रहे थे कि हमने अपने बच्चे को गलत रास्ते पर क्यों जाने दिया, हमें उनमें भय पैदा करना चाहिए था, हमें उन्हें किसी और काम में भेजना चाहिए था। वे हमसे पूछते रहे कि हमने अपने बच्चे को भटकने क्यों दिया। मैंने कुछ नहीं कहा। बस देखा और सुन लिया। मैं क्या कह सकता हूं? क्या यही कारण है कि हम एक बेटा चाहते थे?' इस परिवार का कहना है कि इन्हें अपने बेटे की खबर मिलने के बाद से शर्मिंदा होना पड़ रहा है।

राजप्पा कहते हैं, 'मुझे मेरे बेटे से कुछ नहीं चाहिए, मैंने उसे त्याग दिया है... ट्रायल शुरू होने पर हम कोर्ट भी नहीं जाएंगे। वो मेरे लिए मर गया है।' अपने ससुराल से आई शिवा की बहन का कहना है कि 'उसे मार दो। उसे और क्या करना चाहिए? उसने जो किया है, उसके बाद उसके पास और क्या है? उसे मार दो।'

तीसरे आरोपी ने क्या किया?

तीसरे आरोपी ने क्या किया?

जोलू नवीन स्कूटी का टायर पंचर करने में शामिल था। जोलू नवीन और बाकी दो आरोपी पीड़िता को घसीटकर कंपाउंड तक लेकर आए थे। नवीन ने भी पीड़िता का दुष्कर्म किया है। वह शिवा के साथ पेट्रोल खरीदने गया था और शव को शिवा के साथ मिलकर जलाया है।

क्या कहता है जोलू नवीन का परिवार?

क्या कहता है जोलू नवीन का परिवार?

जोलू शिवा के पिता राजप्पा पुलिस स्टेशन में जोलू नवीन के लिए भी गए। वह उनकी बहन का बेटा है। नवीन के पिता की 12 साल पहले कैंसर के कारण मौत हो गई थी। इसलिए उसके लिए पुलिस स्टेशन शिवा के पिता ही गए। नवीन की मां अकेले परिवार को पालती हैं। अपने बेटे की हरकत पर लक्ष्मी का कहना है, 'उसने पछतावे, अपराधबोध या किसी भी चीज के लक्षण नहीं दिखाए। वह बिलकुल ठीक था। पिछली रात को जो कुछ हुआ, उसने उस बारे में कुछ नहीं कहा। उसने खाना खाया, जैसा कि वह आमतौर पर खाता है और सोने के लिए चला गया।

'उसे सजा मिलनी चाहिए'

'उसे सजा मिलनी चाहिए'

नवीन बीते छह माह पहले लॉरी क्लीनर का काम करता था, उस रात उसके दोस्तों ने उसे मदद के लिए बुलाया था। उसकी मां कहती हैं, 'वह महीने में दो से तीन हजार रुपये तक कमा लेता है। इससे ज्यादा नहीं कमाता। मैं हैरान थी कि जिस नौकरी को वह छह माह पहले छोड़ चुका है तो अब वो क्यों गया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'जाहिर है मैं उससे गुस्सा हूं। उसने ऐसा करने की हिम्मत कैसे की? उसने इस बारे में सोचने तक की हिम्मत कैसे की? मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरा बेटा ऐसा व्यक्ति हो सकता है लेकिन मैं बहुत गुस्से में हूं। उसे सजा मिलनी चाहिए।'

चौथे आरोपी ने क्या किया?

चौथे आरोपी ने क्या किया?

शिवा और नवीन अविवाहित हैं जबकि चौथे आरोपी चेन्ना केशवल्लु की छह महीने पहले शादी हो चुकी है। वह भी पीड़िता को बाकी आरोपियों के साथ कंपाउंड तक लेकर आया, दुष्कर्म किया, शव को लॉरी में डाला और जब शव को जलाया गया तब वहां मौजूद था। उसकी मां जयम्मा ने दावा किया है कि वह काम नहीं करता है क्योंकि उसे किडनी से संबंधित समस्या है। उस रात वह घर लौटने पर आराम से सो गया, ना तो इस बारे में अपने परिवार से कुछ कहा और ना ही अपनी पत्नी से।

चेन्ना की मां कहती हैं, 'उसने गलती की है, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो अपनी मां से छीने जा रहे बच्चे के दर्द को समझ सकता है। मैं दर्द में हूं और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह ऐसा क्यों और कैसे कर सकता है, हालांकि उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।'

पहले आरोपी ने क्या किया?

पहले आरोपी ने क्या किया?

जहां बाकी के तीन आरोपियों के परिवार ने कहा है कि उनके बेटे को सजा मिलनी चाहिए वहीं पहले आरोपी यानी मोहम्मद आरिफ के परिवार ने ऐसा नहीं कहा। हैरानी की बात तो ये है कि बाकी आरोपियों से अलग मोहम्मद ने अपने परिवार को बताया कि वह घर इसलिए देरी से आया है क्योंकि उसने एक औरत को मार दिया है।

मोहम्मद की मां का कहना है, 'मेरा बेटा, मोहम्मद 29 नवंबर की सुबह करीब एक बजे आया। वह डरा हुआ था और हमसे कहे जा रहा था कि उसने किसी को मार दिया है। वो बोल रहा था कि वह एक तरफ से लॉरी ला रहा था और दूसरी ओर से बाइक पर महिला आ रही थी। उसने उसकी बाइक में टक्कर मारी और उसे मार दिया।'

हैदराबाद डॉक्टर मर्डर: वायरल हो रहे हैं ये फर्जी मैसेज, आप ना आएं झांसे मेंहैदराबाद डॉक्टर मर्डर: वायरल हो रहे हैं ये फर्जी मैसेज, आप ना आएं झांसे में

Comments
English summary
whole country protest for justice in hyderabad doctor sexuall assault and murder case know what four accused family said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X