क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम किया घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

इस बार कुल 72.89 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। रैहन के रितिक कंदौरिया ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया।

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष बलवीर तेगटा ने बताया कि इस बार 12वीं में इस बार कुल 102075 छात्र बैठे थे, जिनमें से से 73948 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं, जबकि 15886 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है। कुल मिलाकर इस बार 12वीं के परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार यह परीणाम 27 दिनों में तैयार कर लिया गया।

फाल्गुनी अग्रवाल ने कामर्स में किया टॉप

फाल्गुनी अग्रवाल ने कामर्स में किया टॉप

बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर नाहन के करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की फाल्गुनी अग्रवाल ने 484 अंक पाकर कामर्स में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कांगड़ा के सीआरसी स्कूल रैहन के रितिक कंदौरिया ने साइंस में 98.40 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। गुरूकुल स्कूल हमीरपुर के निखिल कुमार प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे हैं। निखिल ने 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। साइंस टॉपर्स में इस बार टॉप-10 में 14 लड़कियों ने जगह बनाई है। कला संकाय में नेहा ने 476 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की ये तस्वीरें बिहार को भी कर रही फेल!

ओवरऑल में रितिक कंदौरिया रहे प्रथम

ओवरऑल में रितिक कंदौरिया रहे प्रथम

ओवरऑल में रैहन के रितिक कंदौरिया प्रथम रहे हैं। गुरूकुल स्कूल हमीरपुर के निखिल कुमार दूसरे स्थान पर रहे। हमीरपुर के ही लिटिल ऐंगल पबिलक स्कूल के पियुष ठाकुर प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर रहे। नेर चौक मंडी के किंग जार्ज स्कूल के अमोल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह किडस बडस स्कूल बिझड़ी हमीरपुर के अशीष बैंस भी तीसरे स्थान रहे। एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के निखिल ठाकुर, सिनियर सैकेंडरी स्कूल ज्वाली के ऋषभ ठाकुर, डीएवी स्कूल ऊना की गितांजलि चौथे स्थान पर रहे। कुठारकलां स्कूल के विवेक जोशी व गुरूकुल स्कूल पक्का भरोह ऊना के मिनाक्षी ठाकुर पांचवे स्थान पर रहे। ये भी पढ़ें- CBSE की किताब में 36,24,36 फिगर वाली लड़कियां बेस्ट, भड़के लोग

9 मई तक पुनर्मुल्यांकन के लिए करें आवेदन

9 मई तक पुनर्मुल्यांकन के लिए करें आवेदन

इसके साथ ही हिमाचल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 12वीं परीक्षा में जो छात्र पुर्नमुल्यांकन/ पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं वह प्रति उत्तर पुस्तिका पुर्नमुल्यांकन शुल्क 400 तथा पुनर्निरीक्षण शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से 9 मई तक प्रवेश पत्र और फीस लेकर, स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Comments
English summary
Himachal Pradesh Board has announced HPBOSE 12th Result 2017
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X