क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी की सभी कमेटियों से दिया इस्तीफा

Google Oneindia News

नई दिल्ली- हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के बीच उठा-पटक का दौर जारी है। स्थिति ये हो गई है कि गुरुवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी की सभी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर के गुट में टिकट को लेकर बहुत ज्यादा रंजिश चल रही है। दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर तंवर ने मीडिया के सामने हुड्डा गुट के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाली। उन्होंने कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष को पार्टी की सभी समितियों से इस्तीफा भेज दिया है।

Haryana: Former Congress state president Ashok Tanwar resigns from all party committees

हालांकि, तंवर ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा तो जताई है, लेकिन उन्होंने ये भी सवाल उठा दिया है कि जिन लोगों ने प्रदेश में पार्टी को कमजोर करने का काम किया है, उन्हें टिकट क्यों दिया गया है? उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया कि कुछ लोगों को पार्टी का नया नेतृत्व बर्दाश्त नहीं है। तंवर की शिकायत ये है कि पांच साल तक उन्होंने ही हरियाणा में विपक्ष की भूमिका निभाई है और टिकट बंटवारे में उनकी ही अनदेखी कर दी गई है। उन्होंने ये भी दावा कि साधारण परिवार से जुड़े होने के कारण उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए ऐसे ही लोगों को तैयार किया है।

तंवर का मानना है कि आलाकमान नए लोगों को टिकट देने के लिए तैयार था, लेकिन कुछ लोगों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। उन्होंने पार्टी में टिकट बेचे जाने की भी आशंका जताई और कहा कि जरूरत पड़ने पर आलाकमान को भी जानकारी देंगे। उन्होंने हरियाणा में चुनाव अभियान से ये कहकर किनारा कर लिया कि जिन लोगों ने राज्य में चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी ली है, अगर पार्टी हारी तो हार की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी। उनके मुताबिक हरियाणा कांग्रेस अब पूरी तरह से हुड्डा कांग्रेस बनकर रह गई है।

बाद में उन्होंने ट्वीट कर ये कहा है कि वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य बने रहेंगे।

हरियाणा चुनाव: इन 5 बाबाओं के पास है भक्तों का बड़ा वोट बैंक, जीत-हार तय करने की रखते हैं ताकत!हरियाणा चुनाव: इन 5 बाबाओं के पास है भक्तों का बड़ा वोट बैंक, जीत-हार तय करने की रखते हैं ताकत!

Comments
English summary
Haryana: Former Congress state president Ashok Tanwar resigns from all party committees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X