क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए खाते को आधार से जोड़ने की समयसीमा बढ़ी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सालाना 6,000 रुपए की धनराशि लेने के लिए खाते को आधार से जोड़ने की समयसीमा बढ़ा दी है। अब इसके लिए 30 नवंबर की तारीख तय की गई है। यानी 30 नवंबर तक उन किसानों के खातें भी पैसे आते रहेंगे जिनके बैंक अकाउंट आधार से नहीं जुड़े हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक के बाद बुधवार को इस फैसले की जानकारी दी है।

Prakash Javadekar, Cabinet, Aadhaar, Aadhaar card, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, प्रकाश जावडेकर, कैबिनेट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

सूचना और प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने मीटिंग के बाद कहा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सालाना दी जाने वाले 6,000 रुपये की धनराशि के लिए नवंबर तक आधार की जरूरत नहीं पड़ेगी। नवबंर तक आधार नंबर नहीं देने की वजह से किसी किसान के पैसे नहीं रुकेंगे। इससे किसानों को रबी की सीजन के लिए फसल बुवाई में राहत मिलेगी और करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलेगा। जावड़ेकर ने कहा कि तीन समान किस्तों में किसान को 6,000 रुपये सालाना देने वाली पीएम-किसान योजना के तहत 7 करोड़ किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं।

कैबिनेट की बैठक में पीओके से आए 5300 परिवारों को 5.5-5.5 लाख रुपये की मदद देने का फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि 5300 परिवारों को जम्मू कश्मीर के विस्थापितों की लिस्ट में जोड़ा गया है, जिसके बाद अब ये सभी लोग 5.5 लाख रुपए के मुआवजे के लिए योग्य होंगे। सरकार की ओर से इन सभी लोगों को 5.5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा प्रधानमंत्री विकास पैकेज से इन विस्थापितों को दिया जाएगा। ये वो विस्थापित लोग हैं जिन्होंने किसी वजह से जम्मू कश्मीर को छोड़ दिया था, लेकिन अब वापस अपने प्रदेश लौट आए हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने एसएमई की देनदारी निपटाने के लिहाज से पीएसयू के वेंडर के लिए 60,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

पीओके के 5300 विस्थापित परिवारों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगा 5.5 लाख मुआवजापीओके के 5300 विस्थापित परिवारों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगा 5.5 लाख मुआवजा

Comments
English summary
Govt relax till 30th November mandatory requirement of Aadhaar benefit PM Kisan Samman yojna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X