क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीचर ने कहा था 'लाइफ में कुछ नहीं कर पाओगी', बोर्ड रिजल्ट के बाद छात्रा ने दिया ऐसा जवाब, मैसेज वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 जुलाई: शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसमें अपनी स्टूडेंट लाइफ में टीचर से कभी डांट नहीं खाई हो। कई ऐसे भी होंगे, जिन्होंने स्कूल या फिर ट्यूशन में कई बार टीचर से ये सुना होगा कि 'तुम जीवन में कुछ नहीं कर पाओगे' या फिर 'ऐसे ही चलेगा तो जिंदगी में कुछ हासिल नहीं होगा'। हालांकि शिक्षक कभी भी अपने छात्र का बुरा नहीं चाहता, क्योंकि हमारी संस्कृति में गुरु का दर्जा सबसे बड़ा होता है और हर शिक्षक अपने छात्र को आगे बढ़ाता हुआ देखना चाहता है, जिसकी वजह से उनको कुछ ऐसा कठोर शब्दों का भी इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन कभी-कभी टीचर की कही बात छात्र के मन में घर कर जाती है और फिर वो शिक्षक की बात सच मान लेते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्रा ने अपनी टीचर को 2 साल बाद करारा जवाब दिया है।

छात्रा का टीचर को मैसेज में करारा जवाब

छात्रा का टीचर को मैसेज में करारा जवाब

सोशल मीडिया पर एक छात्रा ने अपनी उस टीचर को मैसेज में करारा जवाब दिया है, जिसमें स्टूडेंट से कहा था कि 'तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगी'। छात्रा ने ऐसा कहने वाली टीचर को बोर्ड एग्जाम के बाद रिजल्ट के बाद अपना रिप्लाई भेजा है, जो मैसेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। ट्विटर अकाउंट @hasmathaysha3 ने एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें एक छात्रा ने काफी लंबा चौड़ा मैसेज अपनी टीचर को भेजा है।

टीचर ने कहा था 'लाइफ में कुछ नहीं कर पाओगी'

टीचर ने कहा था 'लाइफ में कुछ नहीं कर पाओगी'

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि दो साल पहले, मैंने और मेरे दोस्त ने फैसला किया था कि हम अपनी टीचर को मैसेज करेंगे, जब हमारा रिजल्ट आएगा। साथ ही व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें छात्रा ने अपनी टीचर से कहा कि एक शिक्षक को छात्रों के प्रति हमेशा दया का भाव रखना चाहिए। छात्रा ने अपनी ट्यूशन टीचर को नीचा दिखाने के लिए जमकर फटकार लगाई।

आशा मैम को छात्रा ने दिया करार जवाब

आशा मैम को छात्रा ने दिया करार जवाब

वायरस मैसेज में सबसे पहले छात्रा कंफर्म किया कि जिससे वो बात करने वाली है, वो आशा मैम का नंबर ही है। इसके बाद छात्रा ने कहा, 'हैलो मैम, मैं 10th के 2019-2020 बैच में आपकी स्टूडेंट थी। मैं आपको यह मैसेज इसलिए भेज रही हूं, क्योंकि आपने कहा था कि मैं कुछ नहीं कर सकती, आपने कहा था कि मैं स्कूल से पास नहीं करूंगी और जो चाहती हूं वो नहीं कर सकूंगी। आपने मुझे हर स्तर पर नीचा दिखाया।

'अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में जा रही हूं, और...'

'अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में जा रही हूं, और...'

इसके बाद छात्रा ने आगे लिखा कि आज मैंने अच्छे नंबर्स से 12th बोर्ड के एग्जाम पास कर लिए हैं और अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में जा रही हूं। और मैं वही कोर्स कर रही हूं जो मैं करना चाहती थी। ये आपके लिए कोई थैंक यू मैसेज नहीं है, लेकिन आपको ये बताने के लिए है कि मैं लाइफ में आगे बढ़ रही हूं। अगली बार प्लीज लोगों के प्रति दयालु होना याद रखें। खासतौर से वे छात्र जो आपकी मदद चाहते हैं।

लोगों घटना से खुद को जोड़ा

लोगों घटना से खुद को जोड़ा

22 जुलाई को पोस्ट हुए इस स्क्रीनशॉट पर अब तक 58 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रीट्वीट किया है। हालांकि कुछ लोगों ने टीचर को उसके व्यवहार के लिए काफी कुछ सुनाया तो कुछ लोगों ने कहा कि शिक्षक छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं। उनके अहंकार को चुनौती देना उनमें से एक है। वहीं लोगों ने खुद को इस मैसेज से जोड़ा, और अपनी स्कूल की यादों को फिर से दोहराया।

बिहार, मत रो मेरे बच्चों ! भावुक कर देने वाला क्षण, शिक्षक के तबादले पर फूट-फूट कर रोए छात्रबिहार, मत रो मेरे बच्चों ! भावुक कर देने वाला क्षण, शिक्षक के तबादले पर फूट-फूट कर रोए छात्र

Comments
English summary
Girl Student slamming teacher for degrading her in school Whatsapp conversation viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X