क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: सड़क किनारे फूल बेच रहे शख्स को BJP नेता की कार ने रौंदा

Google Oneindia News

मंबई। महाराष्ट्र के कुरला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कुरला में भारतीय जनता पार्टी के नेता की कार फूल बेचने वाले शख्स के पैर के ऊपर से गुजर गई, जिसके बाद शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ये कार भाजपा नेता इंदौर के युवा संत भैय्यूजी महाराज के काफिले के साथ आई थी। पीड़िता शख्स का नाम मनोज गडकरी है।

accident

पुलिस के मुताबिक ये कार पुणे के व्यापारी और भाजपा नेता राजेश पिल्लई की है। इस हादसे में सबसे चौंकाने वाली बात थी कि कोई भी कार नहीं रुकी और सभी कारें गुजर गई। हादसे के समय कार को भाजपा नेता का ड्राइवर चला रहा था।

काफिले में मौजूद कोई भी वाहन वहीं रुका नहीं। लेकिन गंभीर रूप से घायल मनोज की मदद के लिए वहां मौजूद लोग आए और घायल को सोमैया अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कुरला से विधायक मंगेश कुडलकर ने नेहरू नगर जंक्शन के पास केदारनाथ मंदिर के नवीनीकरण के लिए कार्यक्रम में जा रहे थे। ये कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित किया गया था।

इस हादसे में घायल हुए मनोज गडकरी के बेटे जय ने कहा कि उनके पिता के इलाज में अभी तक करीब 1.5 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और अब उनके पास इलाज के लिए पैसे खत्म हो चुके हैं। जय ने कहा, 'मेरे पिता सड़क पार कर रहे थे, उस वक्त कार उनके पैर को रौंदते हुए गुजर गई।'

इस मामले के बाद पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि 'हमने इस मामले में अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। केस दर्ज किया जा चुका है, हालांकि भैय्यूजी महाराज का इस केस में कोई रोल नहीं है।'

मामला मीडिया में आया तो एमएलए कुडलकर भी सामने आया और कहा है कि उसमें पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 25 हजार रुपए की मदद की है।

English summary
flower vendor was seriously injured after a car, part of the convoy of Bhayyuji Maharaj, ran over his leg in Kurla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X