क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Corona: साल 2021 की जनगणना का पहला चरण और NPR अनिश्चितकाल तक स्थगित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना की तैयारी सरकार ने अभी शुरू कर दी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार को बड़ा झटका लगा है। कोरोना वायरस को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने अगले वर्ष की जनगणना के पहले चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) अपडेशन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस बात की पुष्टि की गई है।

Recommended Video

Coronavirus: Central government का बड़ा फैसला, NPR अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित | वनइंडिया हिंदी
first phase of Census 2021 and the updation of NPR postponed until further orders

बता दें कि एनपीआर को लेकर कई महीनों से देश में विरोध प्रदर्शन चर रहा था, हालांकि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के बाद प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया। विरोधियों का मामना था कि यह उनकी नागरिकता अधिकार का हनन है और इससे वह देश में रहते हुए भी विदेशी घोषित कर दिए जाएंगे। सरकार ने कई अवसरों पर यह बताया कि इससे किसी नागरिक को घबराने की आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ जनगणना की एक प्रक्रिया है। सरकार ने कहा, एनपीआर ऑनलाइन माध्यम होगा जिससे देश में होने वाली वर्ष 2021 की जनगणना में नागरिक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

बता दें कि एनपीआर की प्रक्रिया इस वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। मार्च में गृहमंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी ने डिमांड फॉर ग्रांट्स (2020-2021) की रिपोर्ट राज्यसभा में रखी थी। इस कमेटी की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनपीआर फॉर्म 2020 में माता-पिता के जन्मस्थान और उनकी जन्मतिथि को लेकर सवाल पूछे गए हैं, जिस पर सरकार का तर्क है था कि इससे बैक एंड डेटा प्रोसेसिंग और मजबूत होगा। गौरतलब है कि कई राज्यों ने एनपीआर को लेकर आपत्ति जाहिर की गई। एनडीए के सहयोगी जदयू और एलजेपी ने भी इसको लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुका है।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को भी हुआ कोरोना, टेस्ट में हुई पुष्टि

English summary
first phase of Census 2021 and the updation of NPR postponed until further orders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X