क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के मालवीय नगर में रबर फैक्ट्री में आग को बुझाने में जुटा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। यहां आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर जुटी हुई हैं। डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग अब काबू में है, मौजूदा समय में यहां 15 फायर ब्रिगेड की गाड़िया हैं, आग को पूरी तरह से बुझाने में अभी 3-4 घंटे और लगेंगे। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि आग किस वजह से लगी है।

fire

16 घंटे से चल रहा है अभियान

पिछले कई घंटो से रबर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का लगातार प्रयास जारी है। भारतीय वायुसेना का भी अब आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। वायुसेना ने बताया कि एमआई 17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल आग को बुझाने के लिए किया जा रहा है।

वायुसेना का हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुटा

वायुसेना के हेलीकॉप्टर लगातार रबर फैक्ट्री में बाल्टी से पानी डाल रहे हैं, जिससे की आग पर काबू पाया जा सके। फायर विभाग ने रबर फैक्ट्री में लगी आग को काफी गंभीर की श्रेणी में डाला है। पिछले कुछ समय में दिल्ली में लगी आग की तुलना में यह आग काफी भयावह है। यह आग मंगलवार शाम 5 बजे फैक्ट्री में लगी थी, जिसके बाद से लगातार फायर की टीम इसपर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

स्कूल और आसपास की बिल्डिंग में भी पहुंची लपटें

आग की लपटें इतनी तेज हैं कि यह आसपास के घरों और स्कूल की बिल्डिंग में भी पहुंच गई है। लगातार रबर जलने की वजह से आस-पास काले धुएं की एक परत पूरे इलाके में छा गई है, जिसकी वजह से साउथ दिल्ली में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है।

इलाके से लोगों को बाहर निकाला गया

पुलिस का मानना है कि रबर से लदे ट्रक में अचानक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई, जोकि तेज हवा की वजह से तेजी से पूरे फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के सामान में आग लग गई, जिसकी वजह से आग और तेजी से फैक्ट्री में फैल गई। इस इलाके में स्थित 13 बिल्डिंग को इसकी वजह से नुकसान पहुंचा है, जिसमे स्कूल की बिल्डिंग, जिम, भी शामिल है। इस इलाके में स्थित लोगों को यहां से बाहर निकाल लिया गया है जिससे की किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

Comments
English summary
Fire broke out at rubber factory in MAlviya nagar Delhi. 15 fire tenders at the spot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X