क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FIFA World Cup Final की खुमारी, Kerala के लोगों ने गटकी 56 करोड़ रुपये की शराब

FIFA World Cup Final में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। भारत में भी फुटबॉल के दीवानों की कमी नहीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मैच के दिन केरल के लोगों ने 56 करोड़ रुपये की शराब खरीदी।

Google Oneindia News
FIFA World Cup Final

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में इतना रोमांचक मुकाबला हुआ कि इसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। केरल में फुटबॉल के प्रशंसकों ने भी FIFA World Cup Final 2022 को जमकर एंजॉय किया। फुटबॉल की खुमारी में 56 करोड़ रुपये की शराब खरीदी गई। दी न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक मलप्पुरम जिले में फुटबॉल के दीवानों की कमी नहीं, सबसे अधिक शराब जिले के तिरूर इलाके में बिकी। केएसबीसी रिटेल आउटलेट पर 45 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई।

बता दें कि अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रोमांचक विश्व कप फाइनल मैच एंजॉय करने के लिए फुटबॉल प्रेमी केरलवासियों ने खास बंदोबस्त कर रखे थे। निर्धारित समय- 90 मिनट से अधिक टाइम तक खेले गए फाइनल में 18 दिसंबर की रात लियोनल मेसी और फ्रांस के बीच दो घंटे से अधिक संघर्ष हुआ। फील्ड पर कड़ी मेहनत कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में प्रशंसक कतर से हजारों किलोमीटर दूर भारत में भी उनका हौसला बढ़ाते दिखे। केरल में कितना जाम छलका इसके आंकड़ों के अनुसार, फुटबॉल के दीवानों ने 56 करोड़ रुपये की शराब खरीदी और गटक गए।

केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन (KSBA) लिक्वर, वाइन और बीयर का एकमात्र थोक विक्रेता है। इसके आंकड़ों से पता चलता है कि फुटबॉल वर्ल्डकप से पहले आए सामान्य रविवार को राज्य में शराब की बिक्री लगभग 35 करोड़ रुपये होती रही है। फाइनल मुकाबले के दिन 14 करोड़ रुपये अधिक यानी 49.40 करोड़ रुपये की शराब बिकी।

KSBC और मार्केटफेड के खुदरा दुकानों के माध्यम से की गई बिक्री के अलावा, राज्य के कई बार ने भी शनिवार को जमकर शराब बेची। इन केंद्रों पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की शराब का स्टॉक था। ऐसे में KSBC और दूसरे शराब विक्रताओं के आंकड़े मिलाने पर कुल बिक्री 56 करोड़ रुपये हो जाती है। संयोग से, त्योहारी सीज़न भी आ रहा है। ओणम और क्रिसमस दोनों त्योहारों के दिन शराब की बिक्री चरम पर होती है। दोनों फेस्टिवल सीजन के दिन शराब की बिक्री 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाती है।

दी न्यूजमिनट की रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ों से यह भी पता चला है कि फुटबॉल और शराब की बिक्री में सीधा संबंध है। तिरूर में अधिकतम 45 लाख रुपये की बिक्री के अलावा दूसरे नंबर पर वायनाड जिले का विथिरी रहा। रिटेल आउटलेट से शराब बिक्री के मामले में राजधानी तिरुवनंतपुरम का एक आउटलेट तीसरे नंबर पर रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक केरल में शराब पीने वाले लोगों की प्रोफाइल से पता चलता है कि राज्य की 3.34 करोड़ की आबादी में से लगभग 32.9 लाख लोग शराब का सेवन करते हैं। इसमें 29.8 लाख पुरुष और 3.1 लाख महिलाएं शामिल हैं। रोजाना करीब पांच लाख लोग शराब का सेवन करते हैं। इसमें से 1,043 महिलाओं समेत 83,851 लोग शराब के आदी हैं। शराब की बिक्री से आने वाला टैक्स राज्य के खजाने में सबसे अधिक राजस्व के श्रोत वाले आइटम में से एक है।

ये भी पढ़ें- Smoke Weed Everyday : मायानगरी के इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर चरस का मैसेज, ट्रैफिक पुलिस ने बंद कराया डिस्प्लेये भी पढ़ें- Smoke Weed Everyday : मायानगरी के इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर चरस का मैसेज, ट्रैफिक पुलिस ने बंद कराया डिस्प्ले

Comments
English summary
FIFA World Cup Final kerala liquor 56 crore sale
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X