क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीपू सुल्तान विवाद: गिरीश कर्नाड के लिए फिल्म डायरेक्टर फैजल ने उठायी आवाज

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के कर्नाटक सरकार के फैसले को लेकर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य सरकार के बाद ज्ञानपीठ अवार्डी नाटककार और जानेमाने एक्टर गिरीश कनार्ड भी इस मामले में बयान देकर टीपू विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं। जी हां टीपू के समर्थन में बयान देने पर गिरीश कर्नाड को जान से मारने की धमकियां मिली है। कर्नाड को धमकी देते हुए एक ट्विट किया गया है और उसमें लिखा गया है कि कर्नाड का हाल भी एमएम कुलबर्गी की तरह होगा।

गिरीश कर्नाड ने टैगोर को गलत क्यों बताया?गिरीश कर्नाड ने टैगोर को गलत क्यों बताया?

Film maker Faisal Saif shows his support to Girish Karnad
टीपू पर बयान देकर कर्नाड बिल्कुल अकेले पड़ गये हैं। फिल्म इंडस्ट्री से एक भी आवाज कर्नाड के समर्थन में नहीं आई है। लेकिन अब फिल्म डायरेक्टर कर्नाड के समर्थन में आए हैं। फिल्म डायरेक्टर फैज़ल सैफ ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कर्नाड के समर्थन में लिखा है कि 'क्या कर्नाड को निशाना सिर्फ इस बात पर बनाया गया है कि उन्होंने एक मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी के पक्ष में आवाज उठायी है'।

सैफ ने फेसबुक पर लिखा है कि गिरीश कर्नाड ने यह साबित कर दिया है कि वो एक सच्चे भारतीय हैं। इसके अलावा सैफ ने फिल्म इंडस्ट्री को भी आड़े हाथों लिया है और लिखा है कि एक परिवार होने का दावा करने वाली इंडस्ट्री कर्नाड के इस मामले में अब तक सो क्यों रही है?'

क्या है पूरा मामला?

कर्नाड ने कहा था कि बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम विजयनगर साम्राज्य के शासक रहे केंपेगौड के बजाय टीपू सुल्तान के नाम पर रखा जाना चाहिए। कर्नाड की ओर से की गई टीपू सुल्‍तान की प्रशंसा विरोधियों को रास नहीं आई और बवाल शुरु हो गया। हालांकि बाद में कर्नाड ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि 'यदि मेरी टिप्‍पणी से कोई आहत हुआ हो तो मैं माफी मांगता हूं।'

फैजल सैफ का परिचय

फैजल सैफ फिल्म डायरेक्टर और राइटर हैं। इन्होंने हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में कई फिल्में डायरेक्ट की हैं। फैजल ने जो फिल्में डायरेक्ट की हैं उनमें जिज्ञासा, कम दिसंबर, पांच घंटे में पांच करोड़, मैं हूं रजनीकांत, अम्मा और फॉर एडल्ट ओनली जैसी फिल्में हैं। हालांकि फैजल की दो फिल्में अम्मा और फॉर एडल्ट ओनली अभी तक रीलीज नहीं हुई है। फिल्म मैं हूं रजनीकांत को लेकर फैजल सैफ खासा विवादों में भी रहे थे।

Comments
English summary
Jnanpith awardee Girish Karnad has allegedly received death threats on social media as the controversy rages in Karnataka over the birth anniversary celebrations of 18th century Mysore ruler Tipu Sultan. Now Film maker Faisal Saif came in for the support of the Girish Karnad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X