Jammu and Kashmir: बडगाम में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को किया ढेर
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ गई है। लगातार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मंगलवार को एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बडगाम के अरीबाग मचामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं।

इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरु किया, जिसके दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों की ओर से भी फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में दो आंतकी ढेर हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने इलाके में सभी प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया है। खबर लिखे जाने तक एनकाउंट जारी है।
सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे है। सेना जम्मू कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया था। वहीं दूसरे ने सरेंडर कर दिया। मारा गया आतंकवादी हाल ही में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।
जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में मुठभेड़, सेना ने आतंकी को किया ढेर