क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: बीच सड़क पर हाथी ने ट्रक वाले से वसूला 'TAX', गन्ना मिलने के बाद हटे, यूजर्स बोले- ये कौन सा कर है

हाथी का शरीर जितना मजबूत है, खाने के उतने ही शौकीन भी है। केला और गन्ना उनका फेवरेट रहा है। एक ऐसा ही वीडियो गजराज और गन्ने के बीच प्यार को दिखा रहा है। गजराज ने जब तक गन्ने प्राप्त नहीं किया, तब तक हार नहीं माना।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 जुलाई : हाथी का शरीर जितना मजबूत है, खाने के उतने ही शौकीन भी है। केला और गन्ना उनका फेवरेट रहा है। एक ऐसा ही वीडियो गजराज और गन्ने के बीच प्यार को दिखा रहा है। गजराज ने जब तक गन्ने प्राप्त नहीं किया, तब तक हार नहीं माना। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि भाई ये कौन सा टैक्स वसूल रहा है।

किया चक्का जाम

किया चक्का जाम

वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि गन्ने से लदा ट्रक बीच सड़क पर जा रहा होता है, इसी बीच दो हाथी आकर रोड जाम कर देता है। लाख कोशिश के बाद भी दोनों हाथी रोड पर से नहीं हटते हैं।

गन्ने मिलने के बाद ही हटे सड़क से

गन्ने मिलने के बाद ही हटे सड़क से

काफी देर तक ट्रक का चक्का जाम रहा। इसके बाद एक व्यक्ति ट्रक के ऊपर चढ़कर गन्ने की कुछ बंडल नीचे साइड में फेंके तब हाथी रोड से हटे। हाथी गन्ने खाने में मस्त हो गए। ट्रक का रास्ता साफ हुआ।

ट्विवटर पर हिट हो गया वीडियो

ट्विवटर पर हिट हो गया वीडियो

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कस्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा कि आप इस टैक्स को क्या कहेंगे। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। वीडियो को ट्विटर पर 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

मानव जीवन के लिए खतरा

मानव जीवन के लिए खतरा

हालांकि IFS अधिकारी इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जंगली जानवरों को भोजन देना बहुत फायदेमंद नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे जानवरों को आदत हो जाती है। जिससे वे आबादी वाले क्षेत्र में रुख करने लगते हैं। जो मानव जीवन के लिख खतरा है।

बंदर को लेकर क्या कहा यूजर्स ने

बंदर को लेकर क्या कहा यूजर्स ने

एक यूजर ने आईएफएस अधिकारी की बात का समर्थन करते हुए लिखा कि बिल्कुल सही कह रहे हैं। बंदरों को भी पर्यटकों द्वारा खाना खाने की आदत हो गई है। जिससे कई बार अप्रिय घटनाएं होती हैं।

यह भी पढ़ें- 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं': पत्नी ने कैंसिल की छुट्टी तो पति ने वाइफ के 'Face Pillow ' को बना लिया हमसफर, PHOTOS

Comments
English summary
elephant blocked way of sugar cane laden truck go away after offered users said what is this tax
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X