क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत- बांग्लादेश सीमा पर गाय तस्करी कांड में BSF के पूर्व कमांडेंट फिर गिरफ्तार, ये हैं आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 अप्रैल। गाय तस्करी कांड में बीएसएफ (BSF) के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार (Satish Kumar) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सीबीआई (CBI) की कार्रवाई के बाद अब ईडी (ED) सख्त हो गया है। अब प्रवर्तन निदेशालय ने गाय तस्करी से जुड़े एक अन्य मामले में पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार पर कार्रवाई की है। पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा (Indo-Bangladesh border) पर मवेशी तस्करी (Cattle Smuggling) मामले में आरोपी हैं।

Enforcement Directorate

ईडी के सूत्रों के अनुसार पूर्व बीएसएफ कमांडेंट ने गाय तस्करों से 12 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। मामले में पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया था। पूछताछ में ईडी अधिकारियों को कई जानकारियां मिलीं। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिय गया। ईडी ने इस बार पूर्व कमांडेंट को मवेशी तस्करी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसी मामले में इनामुल हक को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।

बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार के जुड़े गाय तस्करी कांड के मामले में सीबीआई (CBI) और ईडी की जांच चल रही है। कथित तौर पर वे पद पर रहते एक गाय तस्करी में शामिल थे। सतीश कुमार 19 दिसंबर 2015 से अप्रैल 2017 तक भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने बड़े पैमाने पर पशु तस्करी करवाई। इसके बदले उन्होंन खुद भी लाभ उठाया। वे बीएसएफ की तत्कालीन 36वीं बटालियन में कमांडेंट पद पर तैनात थे। कमांडेंट सतीश कुमार की तैनाती भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर थी।

ATS ने दबोचे 9 पाकिस्तानी, 280 करोड़ की हेरोइन के साथ समुद्र के रास्ते भारत में कर रहे थे एंट्रीATS ने दबोचे 9 पाकिस्तानी, 280 करोड़ की हेरोइन के साथ समुद्र के रास्ते भारत में कर रहे थे एंट्री

सीमा सुरक्षा बल(BSF) के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बार ईडी की ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इससे पहले गाय तस्करी मामले में संलिप्त होने पर उन्हें सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था, लेकिन जमानत मिल गई थी। कुछ दिन पहले ईडी ने सतीश कुमार की पत्नी की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

English summary
ED action against Satish Kumar then commandment of BSF for money laundering related to cow smuggling
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X