क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Andhrapradesh: विशेष दर्जे की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का अनशन जारी

आपको बता दें कि कड़पा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता आमरण अनशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर चंद्रबाबू नया पैंतरा अपना रहे हैं

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व आंदोलन तेज हुआ है। विशेष दर्जे की मांग को लेकर दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हुआ अनशन सोमवार को भी जारी है। राज्य को विशेष दर्जा न मिलने से नाराज वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने शुक्रवार को दिल्ली के आंध्र प्रदेश भवन में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। इस अनशन में पार्टी के पांचों सांसद और पार्टी नेता शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के आखिरी दिन वाईएसआर कांग्रेस के 5 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को इस्तीफा सौंपा था।

#Andhrapradesh: विशेष दर्जे की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का अनशन जारी

आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर आंदोलन कर रहे हैं। यह आंदोलन दिल्ली में आमरण अनशन कर रहे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसदों के समर्थन में किया जा रहा है। वाईएसआर कांग्रेस के नेता आंदोलन के दौरान बता रहे है कि विशेष दर्जे को लेकर चंद्रबाबू नाटक कर रहे हैं। उन्हें चाहिए कि वे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के आंदोलन को समर्थन दें।

आपको बता दें कि कड़पा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता आमरण अनशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर चंद्रबाबू नया पैंतरा अपना रहे हैं। पिछले चार सालों से आंध्र प्रदेश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। शुक्रवार को वीएसआर कांग्रसे के सांसद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को इस मुद्दे पर अपना त्यागपत्र दे चुके हैं। वाईएसआर कांग्रेस के सांसद ने मिथुन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जनता विश्वास करती है कि स्पेशल कैटेगरी के मुद्दे पर हम उनके लिए लड़ेंगे। ऐसे में अगर हम अपने पदों से चिपके रहते हैं तो उनके साथ ये धोखा होगा। इसलिए हमने निश्चय किया है कि हम इस्तीफा देकर केंद्रीय सरकार पर दबाव बढ़ाएंगे। टीडीपी के सांसद हमारा मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन हमें उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। हम ये लोगों के लिए कर रहे हैं। समाज के हर तबके का हमें समर्थन प्राप्त है।

राहुल गांधी के उपवास स्थल से उठाए गए सिख दंगों के आरोपी टाइटलर और सज्जन कुमारराहुल गांधी के उपवास स्थल से उठाए गए सिख दंगों के आरोपी टाइटलर और सज्जन कुमार

Comments
English summary
Delhi: YSRCP members continue hunger strike over demand of special status to Andhra Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X