क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंदबुद्धि शरण गृह के नाम पर दिल्ली में चल रहा है जीता-जागता नरक

दिल्ली का शरण गृह बना नरक, महिलाओं को खुले में बदलने पड़ते हैं कपड़े, जबरन कराया जाता है काम, पिछले दो महीने में 11 की मौत

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी में दिल्ली में चल रहे मंदबुद्धि विकास गृह में शर्मनाक घटना सामने आई है। दिल्ली के आशा किरण गृह में रह रही महिलाओं को खुले में कपड़े बदलने के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है, यहा महिलाएं जो मानसिक तौर पर स्वस्थ्य नहीं हैं उन्हें खुले में कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया जाता है, जबकि पुरुष कर्मचारी उन्हें यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए देखते हैं, यही नहीं महिला कर्मचारी यहां इन महिलाओं से अपने पैर का जबरन मसाज तक कराती हैं।

old age home

महिला कमीशन ने नरक में गुजारी एक रात
दिल्ली की महिला कमीशन ने इस विकास गृह के बारे में यह चौंकाने वाली बातें सामने रखी हैं। महिला कमीशन की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने जब इस विकास गृह का रात में दौरा किया तो उन्होंने यहां की दुर्दशा को सामने रखा। । यह विकास गृह दिल्ली सरकार के अधीन चलता है और यह सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के तहत आता है। स्वाति मालीवाल ने इस विकास गृह में तकरीबन 12 घंटे का समय बिताया, इस दौरान उन्होंने पाया कि यहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। उनकी टीम ने वह वीडियो भी देखा जिसमें महिलाओं को सीसीटीवी कैमरे से नग्न अवस्था में रिकॉर्ड किया गया था।

बीमार महिलाओं से कराया जाता है मसाज
मालीवाल ने बताया कि यहां रह रहे लोगों को जबरन सफाई करने को कहा जाता है और कपड़े धोने को कहा जाता है। यहां रह रही एक महिला दूसरी महिला को नहाने में मदद कर रही थी, एक महिला कर्मचारी जिसका नाम कांता है वह दूसरी महिला से अपने पैरों का मसाज करवा रही थी। उन्होंने बताया कि यहां रह रही अधिकतर महिलाएं चल भी नहीं सकती है, यहां तकरीबन 153 महिलाएं चल नहीं सकती हैं और उन्हें बेडरेस्ट पर रखा गया है लेकिन इनकी देखरेख के लिए यहां सिर्फ एक महिला है, उन्होंने कहा कि यह कैसे मुमकिन है कि एक महिला इन सभी को नहला सकती है या फिर शौच के लिए ले जा सकती है। दिल्ली महिला कमीशन इस मामले में जांच बैठाने जा रही है, इसके अलावा सोशल वेलफेयर सेक्रेटरी से 72 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली में दरिंदगी: बार में काम करने वाली महिला से सामूहिक बलात्‍कार

जमीन पर सोने को मजबूर
इस विकास गृह के कॉटेज नंबर दो में एक बच्ची खुले में सोने को मजबूर है, उसे मजबूरन सर्दी में फर्श पर सोना पड़ रहा है और उसे सोने के लिए बिस्तर तक नहीं दिया गया है, इसकी वजह यह है कि उसका बिस्तर भीग गया है। यही ननहीं इश विकास गृह में एक भी मनोचिकित्सक नहीं है, सिर्फ एक मनोचिकित्सक हां हफ्ते में दो दिन आता है और कुछ घंटों की देखरेख के बाद चला जाता है।

350 लोगों की क्षमता, 450 लोग रहने को मजबूर
आशा किरण सरकारी मंदबुद्धि विकास गृह है, लेकिन यहां आतंक का माहौल लोगों के लिए सुधार गृह से ज्यादा खौफ की जगह बन गई है। इस विकास गृह में पिछले दो महीनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, यहां की दुर्दशा का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां कुल 350 लोगों की क्षमता है लेकिन यहां 450 लोग रहते हैं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमें बताया गया है कि दो महीने पहले मरने वालों की संख्या कम थी, लेकिन यहां रात बिताने के बाद मैं विचलित हो गई हूं। हम इस बात की कोशिश करेंगे कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो जो यहां की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं।

English summary
Delhi shelter home turned into real horror place. Women are forced to change their cloth in open area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X