क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 महिलाओं से शादी, 2 के साथ लिव-इन, 21 से शादी की बात चलाने वाले ठग की कहानी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अभिषेक वशिष्ट उर्फ अभिनव शर्मा उर्फ अभिरुद्रांश, ये तीनों नाम एक ही शख्‍स के हैं। जब पुलिस ने इस व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया, तब यह दो महिलाओं के साथ लिव-इन में रह रहा था। अब तक पांच युवतियों से शादी कर दहेज के लाखों रुपए और गहने लेकर फरार हो चुका है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला यह शख्‍स कितना बड़ा जालसाज है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह वर्तमान में 21 युवतियों और महिलाओं के संपर्क में था और सभी के साथ शादी को लेकर बातचीत कर रहा था। अभिषेक वशिष्ट के बारे में इससे भी ज्‍यादा चौंकाने वाला जो तथ्‍य सामने आया है कि वो यह है कि इस शख्‍स ने कई चैनलों में संवाददाता के तौर पर भी काम किया है। वह महिलाओं के सामने खुद को एक मीडिया कंपनी के मालिक के तौर पर पेश करता था और कई महिलाओं से शादी दहेज के पैसे और गहने लेकर फरार हो चुका है।

शादी के लिए यूं फंसाता था महिलाओं को अपने जाल में

शादी के लिए यूं फंसाता था महिलाओं को अपने जाल में

दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि अभिषेक वशिष्ट को 22 दिसंबर को एसीपी अतर सिंह, इंस्पेक्टर अमूल त्यागी और चंद्रिका प्रसाद की टीम ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया। वह ज्‍यादातर उन महिलाओं को शिकार बनाता जो तलाकशुदा है। पुलिस के मुताबिक, अभिषेक वशिष्ट खुद को अक्षय दी मीडिया हाउस का मालिक बताया करता था। वह खुद का करोड़ों का बिजनेस और हाई-प्रोफाइल फैमिली से संबंध रखने की बातें करके महिलाओं को फंसाता था।

 दिल्‍ली पुलिस ने रखा 50 हजार रुपए का इनाम

दिल्‍ली पुलिस ने रखा 50 हजार रुपए का इनाम

अभिषेक वशिष्ट के खिलाफ दिल्‍ली के बाराखंभा थाने में एक युवती ने केस दर्ज कराया था। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। दिल्‍ली पुलिस ने उसके सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। पुलिस के मुताबिक, अभिषेक वशिष्ट हरिद्वार में दो महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनके साथ लिव-इन में रह रहा था। इसी दौरान स्‍पेशल सेल को उसके बारे में खबर मिली।

कई न्‍यूज चैनलों में काम कर चुका है अभिषेक

कई न्‍यूज चैनलों में काम कर चुका है अभिषेक

अभिषेक ने पुलिस के सामने यह भी दावा है कि उसने न्यूज चैनलों में संवाददाता के तौर पर काम किया। 2002 में उसकी कविता से शादी हुई। उससे सात साल की बेटी है फिर भी वह पत्‍‌नी और बच्चों को छोड़कर जालसाजी करता रहा। सूत्रों के मुताबिक, 2012 में वह ज्योतिषाचार्य भी बन गया था। एक चैनल पर वह आचार्य अतुल जी महाराज बनकर प्रोग्राम भी करने लगा था। बाद में पोल खुली तो मैनेजमेंट ने उसे बाहर का रास्‍ता दिखाया। 2016 में उसे चंडीगढ़ पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है। उसने बिजनेसमैन को प्‍लॉट दिलाने बहाने ठग लिया था। अब वह दिल्‍ली पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया है।

Comments
English summary
delhi police arrested a fraud from haridwar who marry with 5 women and engaged with 21 women
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X