क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi election results: 20,000 से ज्‍यादा वोटों से जीते AAP के राघव चड्ढा, बोले-केजरीवाल आतंकवादी नहीं, दिल्‍ली के बेटे

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद साफ हो गया है कि दिल्‍ली का सिंहासन एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल का है। आप पार्टी ने इन चुनावों में 70 में से 63 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। पार्टी के राजिंदर नगर सीट से उम्‍मीदवार राघव चड्ढा को भी 20,058 वोटों के अंतर से बड़ी जीत मिली है। आपको बता दें कि पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट चड्ढा, पार्टी के ऐसे प्रत्‍याशी हैं जिन्‍हें प्रचार के समय शादी के ऑफर तक मिल गए थे।

चड्ढा को थी जीत की उम्‍मीद

चड्ढा को थी जीत की उम्‍मीद

राघव का मुकाबला बीजेपी के सरदार आरपी सिंह से था। सिंह को चुनावों में 30383 वोट हासिल हुए। वह दूसरे नंबर पर रहे हैं। कांग्रेस के रॉकी तुसीद को सिर्फ 2409 वोट ही हासिल हो सके थे। आठ फरवरी को शनिवार को जब चड्ढा अपना वोट डालने गए थे तो उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि उनकी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल होगा और वह दिल्‍ली में सरकार बनाएगी। राजिंदर नगर सीट पर चड्ढा के खिलाफ बीजेपी के आरपी सिंह चुनाव लड़ रहे थे। चड्ढा ने कहा था, 'आज दिल्‍ली के लोग फिर से पोलिंग बूथ पर आएंगे और एक ऐसी सरकार के लिए वोट करेंगे जिसने उनके लिए पिछले पांच साल काम किया है और मूलभूत सुविधाएं दी हैं।'

चड्ढा को थी जीत की उम्‍मीद

शनिवार को जब चड्ढा अपना वोट डालने गए थे तो उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि उनकी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल होगा और वह दिल्‍ली में सरकार बनाएगी। चड्ढा ने कहा था, 'आज दिल्‍ली के लोग फिर से पोलिंग बूथ पर आएंगे और एक ऐसी सरकार के लिए वोट करेंगे जिसने उनके लिए पिछले पांच साल काम किया है और मूलभूत सुविधाएं दी हैं। एक ऐसी सरकार जिसने शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में काम किया, मोहल्‍ला क्लिनिक शुरू किए और देश में एक ईमानदार राजनीति की शुरुआत की।' चड्ढा ने उम्‍मीद जताई थी कि उनकी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलेगा और अरविंद केजरीवाल फिर से मुख्‍यमंत्री बनेंगे। चड्ढा के मुताबिक राजिंदर नगर के लोग उन्‍हें एक और मौका देंगे।

जब ट्विटर पर मिला शादी का प्रपोजल

जब ट्विटर पर मिला शादी का प्रपोजल

पिछले वर्ष अगस्‍त में राघव चड्ढा उस समय अचानक सुर्खियों में आ गए थे जब उनकी एक फैन ने ट्विटर पर उन्‍हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। कीर्ति ठाकुर नामक यूजर ने ट्विटर पर राघव को टैग करते हुए लिखा था, '@raghav_chadha क्‍या मुझसे शादी करोगे रघु।' किसी को इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि राघव इसका जवाब देंगे मगर उन्‍होंने अपनी इस फैन को अपने ही तरीके से जवाब दिया।

राघव का मजेदार जवाब

राघव ने मजेदार अंदाज में अपनी फैन के प्रपोजल का जवाब दिया। राघव ने लिखा था, 'सॉरी कीर्ति, अर्थव्‍यवस्‍था की हालत देखते हुए अभी शादी के लिए समय अच्‍छा नहीं है। अच्‍छे दिन आने दो फिर इस पर बात करेंगे।' साल 2015 में हुए चुनावों में आप को 67 सीटें और बीजेपी को तीन सीटें मिली थीं। जबकि कांग्रेस का खाता भी उन चुनावों में नहीं खुल सका था।

Comments
English summary
Delhi election results: Raghav Chaddha from AAP is leading on Rajinder Nagar seat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X