क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में BJP का खेल बिगाड़ने वाले शरद पवार ने दिल्ली के रिजल्ट पर कही बड़ी बात

आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जादू एक बार फिर जनता के सिर चढ़कर बोला है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है। इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं भाजपा के खाते में महज 7 सीटें ही जाती हुईं नजर आ रही हैं। 2015 की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

'देश में अब बदलाव की हवा चल पड़ी है'

'देश में अब बदलाव की हवा चल पड़ी है'

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार पर कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में मुझे कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं लगा। इन चुनाव नतीजों से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि देश में अब बदलाव की हवा चल पड़ी है। मुझे नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी की हार का सिलसिला जल्दी से खत्म होगा। इस चुनाव में भी भाजपा ने सांप्रदायिक कार्ड खेलकर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली की जनता ने उनकी बांटने वाली राजनीति को नकार दिया है।'

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जीत के बाद क्या होगा अरविंद केजरीवाल का अगला कदम, दिए संकेतये भी पढ़ें- दिल्ली में जीत के बाद क्या होगा अरविंद केजरीवाल का अगला कदम, दिए संकेत

BJP की हार का सिलसिला अभी खत्म नहीं होगा: पवार

BJP की हार का सिलसिला अभी खत्म नहीं होगा: पवार

शरद पवार ने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों को एकसाथ आना चाहिए। दिल्ली के चुनाव परिणाम केवल राजधानी तक ही सीमित नहीं थे, सभी राज्यों के लोग वहां रहते हैं। जिस तरह उनके अपने राज्यों में बदलाव का माहौल है, उसे देखते हुए लोगों ने दिल्ली में भी अपने वोट के जरिए अपना फैसला सुनाया है। भारतीय जनता पार्टी के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्या हुआ, ये देखना चाहिए। भाजपा की हार का सिलसिला अभी खत्म होने वाला नहीं है। दिल्ली में जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई।'

'देश जन की बात से चलेगा, मन की बात से नहीं'

'देश जन की बात से चलेगा, मन की बात से नहीं'

वहीं दिल्ली में जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज दिल्ली के लोगों ने दिखा दिया है कि देश 'जन की बात' से चलेगा, 'मन की बात' से नहीं। आप लोगों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है, ये हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा और समर्थन दिया। आज दिल्ली के लोगों ने नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने कह दिया कि वोट उसी को जो घर-घर को पानी देगा, सड़क बनवाएगा, मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा, यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगी, ये जीत भारत माता की जीत है।'

ये भी पढ़ें- Delhi election: हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान बताने वाले भाजपा के कपिल मिश्रा का हाल?ये भी पढ़ें- Delhi election: हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान बताने वाले भाजपा के कपिल मिश्रा का हाल?

'हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं'

'हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं'

दूसरी तरफ चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है। हम लोगों ने सही मुद्दों के साथ पूरी मेहनत और ईमानदारी से चुनाव लड़ा। प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं दिल्ली चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।' हालांकि इससे पहले मनोज तिवारी ने सुबह मीडिया से बात करते हुए था, 'मुझे पूरा भरोसा है कि आज का दिन भाजपा के लिए अच्छा दिन साबित होगा। भाजपा के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं और आज हम दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं। आप लोग आश्चर्य मत कीजिएगा, अगर आज हम 55 सीटें जीत जाएं।'

भाजपा नेताओं ने शाहीन बाग पर दिए थे विवादित बयान

भाजपा नेताओं ने शाहीन बाग पर दिए थे विवादित बयान

दिल्ली चुनाव में इस बार शाहीन बाग का मुद्दा भी गरमाया हुआ था। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में लोग पिछले करीब 2 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने विवादित बयान भी दिए थे, जिन्हें लेकर चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं के प्रचार करने पर बैन लगाया था। दिल्ली में 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा को 2015 में महज तीन सीटें ही मिल पाईं थी, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।

English summary
Delhi Election Results: I don't Think BJP's Series Of Defeat Will Stop Soon: Sharad Pawar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X