क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली विधानसभा चुनाव: हमारे पास सीएम के एक नहीं कई चेहरे: BJP

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों में बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने दावा किया है किक दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के मुकाबले हमारे पास मुख्यमंत्री के कई चेहरे हैं। चुनाव की तारीख घोषित होने पर पार्टी की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड अच्छे उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी और जीत के बाद हम भारत माता की जय बोलकर विकास के काम की शुरुआत करेंगे।

bjp

सही समय पर फैसला

दरअसल आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भाजपा पर लगातार हमलावर हैं और वह पूछ रहे हैं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। इसपर दुष्यंत गौतम ने कहा कि इन लोगों केक पास सिर्फ एक ही चेहरा है, लेकिन हमारे पास बहुत से ऐसे लोग हैं, हमारा संगठन उग्रवादी संगठन नहीं है, जिसके पास सिर्फ एक चेहरा हो, हमारे पा अनेक चेहरे हैं। मंडल से लेकर राष्ट्रीय लेवल तक हमारे पास योग्य कार्यकर्ता हैं और एक ही विचारधारा से जुड़े हैं। हमारी पार्टी के भीतर संसदीय बोर्ड है जो उचित समय पर सही फैसला लेगी।

पार्टी तय करेगी उम्मीदवार

भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा कब होगी इसपर दुष्यंत गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी एक दिन में काम नहीं करती है, हम पूरे पांच वर्ष लोगों के बीच रहते हैं, चुनाव की घोषणा होने पर पार्टी की संसदीय बोर्ड व चुनाव संमिति इसपर फैसला लेगी। दुष्यंत गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी मुफ्त बिजली, पानी जैसी घोषणाएं करके चुनाव मैदान में नहीं जाएगी। दिल्ली की जनता स्वाभिमानी है और वह मुफ्त बिजली व पानी के वादों पर वोट नहीं करेगी। भाजपा नेता ने आप पर बिजली और पानी के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने सैलरी के पैसों से लोगों को बिजली व पानी मुफ्त नहीं दे रहे हैं, वह जनता के पैसों को विज्ञापन पर लुटा रहे हैं।

भाजपा का नया नारा

गौरतलब है कि अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में एक दूसरे पर पलटवार करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश की अरविंद केजरीवाल सरकार पर पलटवार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नया नारा लेकर आई है। आप सरकार पर पलटवार करने के लिए भाजपा तमाम रैलियों में पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल का नारा लेकर सामने आई। दिल्ली में भाजपा की तमाम रैलियों में इस नारे के माध्यम से केजरीवाल सरकार पर हमला करने की तैयारी है।

Comments
English summary
Delhi Assembly elections: BJP Vice president says many faces for chief minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X