क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज बेहतर हो सकती है दिल्ली की हवा, पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में आएगी गिरावट

देश की राजधानी दिल्ली में लोगों का सांस लेना दूभर होता जा रहा है। दिनोंदिन बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता में काफी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट नहीं आएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोगों का सांस लेना दूभर होता जा रहा है। दिनोंदिन बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता में काफी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट नहीं आएगी। दिल्ली के एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब होने की संभावना नहीं है और प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में वापस नहीं आ सकता।

Delhi Pollution

सिस्टम ने कहा कि इसकी बजाय मरकरी अगले कुछ दिनों में गिरावट दर्ज कर सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिवाली पर मरकरी 13 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज कर सकता है, जिसने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत की है। रविवार से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं भी चल सकती हैं।

गुरुवार को 393 पर दर्ज की गई दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को शुक्रवार में सुधार देखा गया। शुक्रवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया। हालांकि हवा की ये गुणवत्ता भी खराब ही मानी जाती है। 0-500 के पैमाने पर, 301-400 के एक्यूआई मान को 'बहुत गरीब' माना जाता है और 400 से ऊपर का मान 'गंभीर' माना जाता है। 0 से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीचत बहुत गरीब, और 401 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है।

ये भी पढ़ें: और बढ़ा प्रदूषण तो दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला, निजी वाहनों पर भी लग सकता है प्रतिबंध

एक वैज्ञानिक ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा। वहीं रविवार को फिर गिरावट देखने को मिल सकती है। 'शनिवार को हमारे पास आवश्यक हवा की गति और वेंटिलेशन इंडेक्स होगा जिसके कारण दिल्ली हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि रविवार को फिर से खराब होने की संभावना है क्योंकि वेंटिलेशन इंडेक्स लगभग 4,000 स्कॉयर मीटर/सेकेंड तक गिरने की संभावना है।'

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में भी पारा गिर सकता है। 'वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ रविवार को उत्तर-पश्चिमी हवाएं बहने की उम्मीद है। इस कारण अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है। 7 नवंबर को तापमान लगभग 13 डिग्री तक गिर सकता है।'

वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने कहा है कि अगर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा तो ऑड-ईवन फॉर्मूला दोबारा लागू किया जा सकता है। इसके साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए निजी वाहनों पर भी रोक लगाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम, 40 लाख गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द

Comments
English summary
Delhi Air Quality Unlikely To Worsen This Weekend, Says Air Quality Early Warning System.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X