क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: रेमडेसिविर दवा को लेकर राज्यों को दी गई चेतावनी, जानिए क्या है पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने राज्यों को पत्र लिखते हुए रेमडेसिविर दवा को लेकर चेतावनी जारी की है। डीसीजीआई ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों का इलाज करने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी हो रही है। डीसीजीआई ने ये पत्र सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा है। जिसमें इनसे कहा गया है कि 'सख्त निगरानी' रखें और मैक्सिमम रिटेल प्राइज (एमआरपी) पर दवा की बिक्री सुनिश्चित करें।

एमआरपी से अधिक दामों पर बिक रही दवा

एमआरपी से अधिक दामों पर बिक रही दवा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीसीजीआई ने कहा है कि अगर कहीं भी रेमडेसिविर दवा को एमआरपी से अधिक दामों पर बेचा जाता है तो उसकी तुरंत जांच हो। डीसीजीआई प्रमुख वीजी सोमानी ने कहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश के कम्यूनिटी इंगेजमेंट ग्रुप लोकलसर्कल्स से शिकायतें मिली हैं। जिसमें लोकलसर्क्लस (LocalCircles) ने कहा है, 'हीटेरो कंपनी ने रेमडेसिविर दवा की कीमत 5400 रुपये रखी है लेकिन ये कहीं भी किसी भी दाम पर मिल रही है। कहीं ये 15 हजार में मिल रही है तो कहीं 60 हजार रुपये में मिल रही है।'

Recommended Video

Coronavirus के इलाज के लिए देश में ही बनेगी Remdesivir, बस इतनी होगी कीमत | वनइंडिया हिंदी
तीन कंपनियों को मिली इजाजत

तीन कंपनियों को मिली इजाजत

भारत में तीन कंपनियों को रेमडेसिविर दवा के जेनेरिक वर्जन को लॉन्च करने की अनुमति मिली है। रेमडेसिविर के उत्पादन और विपणन की मंजूरी माइलन कंपनी के अलावा सिप्ला लिमिटेड और हीटेरो लैब्स को मिली है। जिसमें से सिप्ला की दवा की कीमत 5000 रुपये, हीटेरो की 5400 रुपये है और माइलन की 4800 रुपये है। ऐसे में माइलन की दवा की कीमत सबसे कम है। इस दवा को कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए अब तक की सबसे कारगर दवा माना गया है।

गिलियड लाइफ साइंसेज ने बनाई है दवा

गिलियड लाइफ साइंसेज ने बनाई है दवा

ये दवा गिलियड लाइफ साइंसेज नाम की कंपनी ने बनाई है। गिलियड साइंसेज ने रेमडेसिविर की प्रति मरीज कीमत 2340 अमेरिकी डॉलर (करीब 1,76,630 रुपये) रखी है। यह कीमत विकसित देशों के मरीजों के लिए रखी गई है। इस दवा की कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए मांग काफी अधिक हो गई है। वहीं गिलियड ने ये भी कहा था कि उसने 127 गरीब या फिर मध्यम आय वाले देशों के जेनेरिक निर्माताओं को दवा की आपूर्ति करने की इजाजत दे दी है।

भारत में कितने केस हैं?

भारत में कितने केस हैं?

बता दें भारत कोरोना वायरस से दुनिया का तीसरे सबसे प्रभावित देश है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 मरीजों की मौत हुई है। अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 है, जिसमें 2,64,944 सक्रिय मामले, 4,56,831 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 20,642 मौतें शामिल हैं।

कोरोना वायरस: भारत में रेमडेसिविर लॉन्च करेगी Mylan कंपनी, जानिए कब और कितने में मिलेगी दवा

Comments
English summary
dcgi warns states in a letter against black marketing of coronavirus drug remdesivir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X