क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाउद इब्राहिम के फाइनेंस मैनेजर को लंदन पुलिस ने हिरासत में लिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के वित्तीय फाइनेंस मैनेजर जबीर मोती को हिरासत में ले लिया गया है। लंदन के हिल्टन होटल से यूके पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। लंदन पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। जबीर मोती दाउद इब्राहिम, उसकी पत्नी और परिवार के तमाम सदस्यों के कराची और दुबई स्थित संपत्ति की देखरेख करता था। जबीर पाकिस्तानी नागरिक है और उसके पास यूके का 10 साल का वीजा है।

jabir

परिवार के बिजनेस की कमान

जबीर दाउद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन, बेटे मोइन नवाज, बेटी महरूख, मेहरनी और दामाद जुनैद और औरंगजेब के वित्तीय मामलों को देखता है। दाउद की बेटी मेहरीन की शादी पूर्व पाक क्रिकेटर जावेद मियादाद के बेटे से हुई है, जबकि छोटी बेटी माजिया अविवाहित है। जबीर दाउद के तमाम बिजनेस जोकि पाकिस्तान में फैला है उसकी देखभाल कर सता है, साथ ही मिडल ईस्ट, यूके और यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण इस्ट एशिया के भी व्यापार को देखता है।

तमाम बिजनेस संभालता है

सूत्रों के अनुसार दाउद तमाम बिजनेस और गैर कानूनी धंधो जैसे हथियारों की सप्लाई, ड्रग्स, फिरौती, रियल इस्टेट, आतंकी गतिविधियों के जरिए पैसा कमाता है। जिसमे जबीर की भूमिका काफी अहम है। दाउद के परिवार को यूके आने-जाने में भी जबीर की भूमिका काफी अहम है, उसकी खुद कराची में उस जगह पर संपत्ति है, जहां दाऊद के परिवार की संपत्ति है। जानकारी के अनुसार जबीर दोहरी नागरिकता हासिल करने की फिराक में था, वह बारबाडोस, एटिगुआ और डोमिनियन रिपब्लिक, हंगरी की नागरिका हासिल करना चाहता था।

मोस्ट वांटेड

गौरतलब है कि दाउद को स्पेशली डेजिग्नेटे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है, वह मुंबई बम धमाकों का मास्टर माइंड है, जिसमे 250 लोगों की मौत हो गई थी। उसपर हत्या, फिरौती, सुपारी किलिंग, ड्रग्स, आतंकवाद जैसे तमाम मामले दर्ज हैं। ऐसे में जिस तरह से उसके करीबी जबीर मोती को यूके से गिरफ्तार किया गया है वह डी कंपनी के लिए बड़ा झटका है।

Comments
English summary
Dawood Ibrahim's finance manager Jabir Moti detained in London.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X