क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक के एक OBC बहुल गांव में स्थानीय दलित BJP MP को नहीं मिली एंट्री, अछूत बताकर किया बाहर

Google Oneindia News

Recommended Video

Karnataka में Dalit BJP MP को गांव में घुसने से रोका । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली- कर्नाटक के चित्रदुर्ग से सांसद ए नारायणस्वामी को उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र के एक गांव में सिर्फ इसलिए घुसने नहीं दिया गया, क्योंकि वे दलित हैं। बीजेपी सांसद ए नारायणस्वामी जिस गांव में पहुंचे थे वह गोल्ला समुदाय का गांव है, जो ओबीसी है। बीजेपी सांसद अपने साथ डॉक्टरों के एक ग्रुप और एक फार्मा कंपनी के कुछ अधिकारियों को लेकर दौरे पर पहुंचे थे। लेकिन, गांव वालों ने उन्हें घुसने से ये कहकर साफ मना कर दिया कि उनके गांव में आजतक किसी दलित या छोटी जाति के लोगों को कभी घुसने नहीं दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और डिप्टी सीएम ने भी कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी।

Dalit MP did not get entry in OBC village of Karnataka,local say he is untouchable

ये घटना कर्नाटक के टुमकुर जिले के पवागाड़ा तालुक की है। जब नारायणस्वामी डॉक्टरों और बायोकॉन कंपनी के अफसरों के साथ गोल्लाराहाट्टी (वह स्थान जहां गोल्ला समाज के लोग बहुतायत में रहते हैं) जाने की कोशिश कर रहे थे तो गोल्ला समाजा के लोगों ने उन्हें 'अछूत' बताकर उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उनसे लौट जाने को कहा, क्योंकि उस गांव में दलितों को घुसने की मनाही है, जबकि गोल्ला ओबीसी में आते हैं। लोगों ने सांसद से कहा कि अनुसूचित जाति का कोई भी आदमी आजतक उनके गांव के भीतर नहीं आया है। कुछ देर तक उनके साथ बहस करने के बाद ए नारायणस्वामी वहां से लौट गए।

दलित सांसद को अछूत बताकर किसी गांव में घुसने नहीं देने का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि स्थानीय एसपी ने कहा है कि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बीजेपी सांसद को किसने रोका। उनके मुताबिक, 'हम उन लोगों की तलाश कर रहे हैं। मैंने इंस्पेक्टर को रिपोर्ट देने के लिए कहा है। हमें सिर्फ यह पता चला है कि उन्हें कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए रोक दिया, क्योंकि वे दूसरे समुदाय से आते हैं।'

कर्नाटक के डिप्टी सीएम सीएन अश्वथ नारायण ने दलित सांसद के साथ हुई इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि, 'अगर सांसद को गोल्लाराहाट्टी में घुसने से रोका गया तो मैं इसकी निंदा करता हूं। कार्रवाई जरूर होगी। हम सब समान हैं, कोई भेदभाव नहीं होनी चाहिए। हममें भी वही मांस और खून है। '

चित्रदुर्ग लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है, जहां से इस साल एन नारायणस्वामी बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं।

इसे भी पढ़ें- BSP के सभी 6 विधायकों के टूटकर कांग्रेस में जाने पर क्या बोलीं मायावतीइसे भी पढ़ें- BSP के सभी 6 विधायकों के टूटकर कांग्रेस में जाने पर क्या बोलीं मायावती

Comments
English summary
Dalit MP did not get entry in OBC village of Karnataka,local say he is untouchable
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X