क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Fani: आज सुबह ओडिशा पहुंच सकता है फानी तूफान, तटीय इलाके खाली कराए गए

Google Oneindia News

Recommended Video

    Cyclone Fani : Odisha में Yellow Alert, 200 KMPH की रफ्तार से तूफान मचाएगा तबाही | वनइंडिया हिंदी

    भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है, ऐसी संभावना है कि शुक्रवार दोपहर को पुरी जिले के चंद्रभागा से 10 किलोमीटर उत्तर में टकराएगा, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे, तूफान के तट से टकराने के दौरान हवा की गति 175-185 किलोमीटर प्रति घंटा से 205 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने की आशंका है।

    यर पढ़ें: Cyclone Fani: आखिर चक्रवात तूफान 'फानी' क्यों हैं इतना खतरनाक?

    Fani Live:  फानी 200 KM की रफ्तार से पुरी में देगा दस्तक

    पढ़ें लाइव अपडेट्स

    Newest First Oldest First
    12:46 AM, 3 May

    मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक फानी तूफान के शुक्रवार सुबह ही ओडिशा पहुंच सकता है दस्तक दे सकता है। चक्रवाती तूफान फोनी की वजह से ओडिशा के 10 हजार गांव, 9 जिलों और 52 कस्बों के प्रभावित होने की आशंका है।
    12:46 AM, 3 May

    मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक फानी तूफान के शुक्रवार सुबह ही ओडिशा पहुंच सकता है दस्तक दे सकता है। चक्रवाती तूफान फोनी की वजह से ओडिशा के 10 हजार गांव, 9 जिलों और 52 कस्बों के प्रभावित होने की आशंका है।
    9:54 PM, 2 May

    ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने साइक्लोन फानी के अलर्ट को देखते हुए स्पेशल रिलीफ ऑर्गेनाइजेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। पटनायक ने राज्य के लोगों से फानी के गुजरने तक घरों में बंद रहने को कहा है।
    8:43 PM, 2 May

    कोस्ट गार्ज रीजन कमांडर, राजन बड़गोत्रा ने बताया है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कोस्ट गार्ड यूनिट तैनात है और तूफान के चलते लैंडफॉल से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
    8:33 PM, 2 May

    फाली तूफान की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट 3 मई रात साढ़े नौ बजे से 4 मई शाम छह बजे तक बंद रहेगा।
    6:22 PM, 2 May

    भुवनेश्वर एयरपोर्ट से आज आधी रात से अगले 24 घंटे कोई फ्लाइट नहीं उड़ेगी।
    6:20 PM, 2 May

    फानी साइक्लोन: ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता संग्राम महापात्रा ने बताया कि कल शाम 5:30 बजे होने वाली लैंडफाल का अनुमान था, ये अब 12 से दोपहर 2 बजे के बीच हो सकता है। होने की उम्मीद है। सभी कॉलेज और छोटे बिजनेस प्रतिष्ठान कल बंद रहेंगे।
    5:26 PM, 2 May

    चक्रवाती तूफान भारत के दक्षिण तट के करीब पहुंच गया है. आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है।
    5:23 PM, 2 May

    एनडीआरएफ ने तुफान फानी के बाद की स्थिति से निपटने के लिए तटीय इलाकों के साथ साथ, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के बाढ़ आने की आशंका वाले इलाकों में राहत एवं बचाव के लिए अपनी 54 टीमें तैयार रखीं हैं।
    5:21 PM, 2 May

    ओडिशा : भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट से आने और जाने वाली गो एयर की सभी उड़ानें 3 मई 2019 के लिए रद्द।
    4:19 PM, 2 May

    इस बैठक में तेजी से बढ़ रहे खतरे की समीक्षा करने के बाद, पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखें।
    4:19 PM, 2 May

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर पहले फानी तूफान से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की है।
    3:38 PM, 2 May

    चक्रवाती तूफान 'फानी' कल दोपहर 10 से 12 बजे के बीच ओडिशा तट से टकराएगा।
    3:36 PM, 2 May

    ओडिशा: पुरी समुद्र तट पर लोगों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी जा रही है। कल पुरी जिले में भूस्खलन होने की आशंका है।
    3:36 PM, 2 May

    तूफान के बाद तत्काल राहत प्रदान करने के लिए कोस्ट गार्ड एनडीआरएफ और राज्य प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 25 अप्रैल से हमारे शिप और एयरक्राफ्ट लगातार क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और हम मछुआरों को मौसम की चेतावनी भेज रहे हैं: परमेश, आईजी कोस्ट गार्ड ईस्ट
    2:50 PM, 2 May

    'फानी' की वजह से आद्रता में इजाफा (अधिकत्तम 80-90 फीसदी) होने की भी संभावना है।
    2:46 PM, 2 May

    'फानी' का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी दिख सकता है, इसलिए यहां भी अलर्ट जारी किया गया है।
    1:26 PM, 2 May

    अब तक 103 रेलगाड़िया रद्द की गई हैं, जिन गाड़ियों को रद्द की किया गया है, उनके टिकट रिफंड की व्यवस्था की गई है।
    1:26 PM, 2 May

    रेलवे अधिकारी ने बताया कि साइक्लोन की वजह से आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से लेकर ओडिशा के भद्रक तक रेलवे आवाजाही आज शाम 8 बजे से लेकर 4 मई की सुबह तक बंद की गई हैं।
    12:33 PM, 2 May

    ओडिशा के समुद्री तट पर बारिश की शुरुआत हो गई है, बता दें कि फानी पुरी के दक्षिण-पश्चिम में 420 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
    12:32 PM, 2 May

    पुरी समंदर तट पर होटलों के पास विशेष ट्रेनों का इस्तेमाल करने के लिए ऐलान किया गया, जिससे लोग होटलों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर जा सकें
    11:57 AM, 2 May

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी तटीय हवाई अड्डों को यह सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट जारी किया।
    11:56 AM, 2 May

    इसके स्टॉपेज खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंदुझर रोड, भद्रक और खड़गपुर होंगे: दक्षिण पूर्वी रेलवे
    11:56 AM, 2 May

    पुरी से हावड़ा के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पहली ट्रेन दोपहर 3 बजे और दूसरी ट्रेन शाम 6 बजे से चलेगी।
    10:58 AM, 2 May

    आंध्र प्रदेश: चक्रवाती तूफान फोनी के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम श्रीकाकुलम के इच्छापुरम पहुंची।
    10:46 AM, 2 May

    आंध्र प्रदेश: तटीय जिले श्रीकाकुलम के पोडुगुपाडु गांव में बारिश हुई। यह राज्य के चार जिलों में से एक है (अन्य तीन गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम हैं) जो चक्रवाती तूफान फानी से प्रभावित हैं।
    10:43 AM, 2 May

    1999 के सुपर साइक्लोन के बाद फानी सबसे खतरनाक चक्रवात माना जा रहा है।
    10:22 AM, 2 May

    हावड़ा से पुरी के लिए जानी वाली ट्रेनें भी रद्द रहेंगी, बेंगलुरू, चेन्नई और सिकंदराबाद की गाड़ियों को भी हावड़ा तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
    10:21 AM, 2 May

    भुवनेश्वर और पुरी की ओर जाने वाली ट्रेनों को शाम से रोक दिया जाएगा।
    10:21 AM, 2 May

    ओडिशा के भद्रक और आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के बीच रेलवे सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।
    READ MORE

    Comments
    English summary
    Cyclone Fani, which is approaching the Odisha coast, has turned into an "extremely severe cyclonic" storm, the Navy said late last night, here is live updates.
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X