Covid 19 India: एक दिन में मिले अब 15,786 नए मरीज, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ा
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, 2021: कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने कोविड-वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 1 अरब से ज्यादा वैक्सीन के डोज लोगों को दे डाले। हालांकि, यह महामारी अभी पूरी तरह से काबू में नहीं आई। अब भी रोजाना हजारों नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,786 नए मामले आए हैं। वहीं, 231 लोगों की मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,733 मामले और 118 मौतें शामिल हैं।

ठीक होने वाले तेजी से बढ़े, मरीज घटे
पिछले 24 घंटों में देश में जितने नए मरीज मिले..उनसे ज्यादा लोग ठीक भी हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, 18,641 लोगों की कोरोना से रिकवरी हुई। अब तक कुल रिकवरी की संख्या 3,35,14,449 हो गई है। जबकि, कुल मामले बढ़कर 3,41,43,236 जा पहुंचे हैं। सक्रिय मरीजों की बात करें यह संख्या अभी भी डेढ़ लाख से ज्यादा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सक्रिय मामले 1,75,745 हैं। सरकार का कहना है कि, लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ से ज्यादा डेाज दिए जा चुके हैं..यह अचीवमेंट हासिल करने वाला भारत दूसरा बड़ा देश हो गया है। चीन पहले नंबर पर है।

मृतकों की संख्या भी बढ़ रही
कोरोना से जान गंवाने वालों की बात की जाए तो सरकारी रिकॉर्ड में अब तक 4,53,042 लोग कोरोना से मरे हैं। हालांकि, धरातल से उठी खबरों में यह संख्या ज्यादा है। विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा सरकार ने आंकड़ों को गलत तरीके से पेश किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि, 2 लाख से ज्यादा मौतें तो अकेले गुजरात राज्य में हो चुकी हैं। जबकि, सरकारी रिकॉर्ड में गुजरात कोरोना से प्रभावित राज्यों में 12वें नंबर पर है, इस तरह यदि कांग्रेस के दावे पर यकीन करें तो पूरे देश में मृतकों की संख्या 10 लाख से उूपर होगी।
