क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी को लेकर सुबोध कांत सहाय के बिगड़े बोले, कहा- 'जो हिटलर की राह चलेगा, हिटलर की मौत मरेगा'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 जून: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना को जारी 'सत्याग्रह' में बोलते हुए कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला। उन्होंने कहा, 'जो हिटलर की राह चलेगा, हिटलर की मौत मरेगा।' बता दें, राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है। झारखंड से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में ये बयान दिया है।

Recommended Video

Subodh Kant Sahay: Congress नेता का PM Narendra Modi को लेकर विवादित बयान | वनइंडिया हिंदी । *news
Congress leader Subodh Kant Sahay said pm Modi will die Hitler death if he follows his path

'मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा'

अग्निपथ योजना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा, ''मुझे तो लगता है हिटलर का सारा इतिहास इसने (पीएम मोदी) पार कर लिया। हुड्डा साहब बड़े गांव की भाषा में समझा रहे थे। हिटलर ने भी ऐसी संस्था बनाई थी, जिसका नाम था खाकी, सेना के बीच उसने बनाया था। मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा। याद रखो मोदी।''

'हम तो आज नहीं, हर जमाने में ये नारा लगाते हैं'

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जब सुबोध कांत सहाय से इस बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''नरेंद्र मोदी से पूछिएगा, वो भी ये नारा लगाए होंगे। ये नारा है कि 'जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा।' नरेंद्र मोदी कहां से आ गए, आप उनसे पूछिए कि क्या चाल चल रहे हैं वो। हम तो आज नहीं, हर जमाने में ये नारा लगाते हैं।''

Agneepath Scheme: बोले गहलोत- 'मोदी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं लेकिन कांग्रेस खत्म नहीं होने वाली'Agneepath Scheme: बोले गहलोत- 'मोदी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं लेकिन कांग्रेस खत्म नहीं होने वाली'

'अग्निपथ को डिफेंड करने के लिए तीनों जनरल को आगे किया है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ'

कांग्रेस नेता ने कहा, ''अग्निपथ को डिफेंड करने के लिए तीनों जनरल को आगे किया है। पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि सरकार के कोई भी स्कीम को उसका पदाधिकारी डिफेंड करता है। प्रधानमंत्री कहां? रक्षामंत्री कहां हैं? उनको आना चाहिए।'' उन्होंने आगे कहा, ''इस देश में सेना सर्वमान और सर्वसम्मान का पद है। उसपर हमें कभी सपनों में नहीं आता है कुछ गलत। ऐसी घटनाएं हो रही हैं, अपना पॉलिटिकल जो फैसला लिया है उसको डिफेंड करें।''

Comments
English summary
Congress leader Subodh Kant Sahay said pm Modi will die Hitler death if he follows his path
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X