क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिंयका गांधी का लेफ्ट और BJP पर निशाना-आप ना बताएं किसे क्या पहनना है?

Google Oneindia News

कोच्चि। केरल विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों राज्य के दौरे पर हैं। प्रियंका गांधी केरल में चुनाव-प्रचार में जुटी हैं। थ्रिशूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'कांग्रेस सीपीएम जैसी कैडर आधारित पार्टी नहीं है। यह एक जन-आधारित पार्टी है। शुरुआत से ही, इसकी राजनीति लोगों के बारे में रही है। 1921 में कांग्रेस पार्टी ने ही केरल को एकजुट होने का आह्वान किया था।'

Recommended Video

Kerala Election 2021: Priyanka Gandhi ने विकास, रोजगार और शिक्षा को बनाया मुद्दा | वनइंडिया हिंदी
Congress leader Priyanka gandhi says bjp and left party dont tell us what to wear & whom to love

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, दो दिन पहले एक एलडीएफ के नेता ने स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी... यह शुरुआत में सुनकर ऐस लगा जैसे वे उत्तराखंड और यूपी के मुख्यमंत्रियों से चुनाव प्रचार सीख रहे थे... मैं उनसे यह कहना चाहती हूं कि आप हमें ना सिखाएं कि क्या पहनना है और किससे प्यार कहना है। प्रियंका गांधी ने आगे कहा- कल पीएम मोदी ने बाइबल का हवाला दिया था। मैं यह मानती हूं कि ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव करीब है, लेकिन मैंने उनसे उन बहनों के बारे में कुछ नहीं सुना जिन्हें झांसी में उनकी पार्टी के यूथ विंग के गुंडों ने प्रताड़ित किया था और उनसे उनका धर्म पूछा था।

प्रियंका गांधी ने कहा कि यह 'धोखाधड़ी और घोटालों' वाली सरकार है, जो 'उद्योगपतियों' के घोषणापत्र पर अमल कर रही है. उन्होंने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने वामपंथी घोषणा पत्र लागू करने की शपथ ली थी, लेकिन वास्तव में वह केन्द्र की मोदी सरकार की तरह 'उद्योगपतियों' के घोषणापत्र पर अमल कर रही है।

प्रियंका गांधी ने कहा, यह धोखाधड़ी और घोटालों की सरकार है। हर समय नया घोटाला उभरकर आता है, मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं उनसे पूछती हूं, अगर उन्हें यह नहीं पता है कि उनकी नाक के नीचे क्या हो रहा है तो फिर सरकार कौन चला रहा है। प्रियंका ने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) ने साम्यवादी घोषणा पत्र के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया था लेकिन असल में यह केंद्र की मोदी सरकार की तरह 'उद्योगपतियों के घोषणा पत्र' पर अमल कर रही है।

केरल चुनाव: प्रियंका गांधी ने ऐसा क्या किया, जिसपर भाजपा सांसद बोले-नहीं पता तो चुप रहना अच्छा हैकेरल चुनाव: प्रियंका गांधी ने ऐसा क्या किया, जिसपर भाजपा सांसद बोले-नहीं पता तो चुप रहना अच्छा है

Comments
English summary
Congress leader Priyanka gandhi says bjp and left party don't tell us what to wear & whom to love
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X