क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, नरसिम्हा राव के बहाने कांग्रेस पर हमले करेगी भाजपा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर जैसे-जैसे सरगर्मी तेज हो रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने भी एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। आने वाले दिनों में देश के लोग एक नई तरह की राजनीतिक बहस सुन सकते हैं। ये बहस वर्तमान के मुद्दों पर ना होकर बीजेपी बनाम कांग्रेस के पुराने नेताओं और विचारकों के योगदान पर होगी। फिलहाल कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है, वो ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठा रही है बल्कि उसके निशाने पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी की सोच भी है। बीजेपी कांग्रेस के इन हमलों का लगातार जवाब दे रही है लेकिन वो इस लड़ाई को एक और स्तर पर लड़ने जा रही है जहां वो अपने इतिहास के बड़े चेहरों को कांग्रेस के चेहरों के मुकाबले खड़ा करेगी।

congress bjp
योगदान का होगा महिमामंडन
भाजपा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं के योगदान से जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं के योगदान का जवाब देना चाहती है। बीजेपी लोगों के दिमाग में ये भ्रम पैदा करने में भी सफल हो रही है कि सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री और पी वी नरसिम्हा राव जैसे नेताओं को कांग्रेस में उचित सम्मान नहीं दिया है।

महापुरुषों को हथियाने की कोशिश

महापुरुषों को हथियाने की कोशिश

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरदार पटेल और महात्मा गांधी जैसे उनके नेताओं का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए करने की कोशिश कर रही है। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआता 2 अक्टूबर को की गई और अब सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति का उद्घाटन करने की योजना बना रही है। बीजेपी पहले ही बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के विचार और दर्शन को आगे बढ़ाने का दावा कर रही है। डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण करके भी पार्टी ने एक खास वर्ग को ये संदेश देने की कोशिश की है की वो उनके साथ खड़ी है।
ये भी पढ़ें:- तारिक अनवर के इस्तीफे पर कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा- अगर वापसी करना चाहते हैं तो स्वागत है

नेताओं के नाम पर योजनाएं

नेताओं के नाम पर योजनाएं

बीजेपी के वार्षिक कैलेंडर में 23 जून का दिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप अंकित है। दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के समारोह को एनडीए सरकार ने बड़े पैमाने पर मनाया था और उनके जन्मदिन 25 सितंबर को बड़े कार्यक्रम किए गए। कई सरकारी योजनाओं का नाम दीनदयाल उपाध्याय या अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को पड़ता है और इसे इस साल उनके योगदान को प्रदर्शित करते हुए बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।

कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को बढ़ाया

कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को बढ़ाया

बीजेपी लगातार कांग्रेस पर सिर्फ एक परिवार के नेताओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही है। बीजेपी उन पर भ्रष्टाचार से लकेर देश के लिए गलत नीतियों को अपनाने का आरोप लगा रही है। दोनों पार्टियों की तरफ से ऐसे हमले चुनाव नजदीक आने के साथ और बढ़ जाएंगे और इसमें कोई किसी से पिछे नहीं रहना चहता। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या आम लोगों के मुद्दों पर भी कोई चर्चा होगी या सिर्फ उनकी भावनओं को भड़काकर उनके वोट लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली गपशप: गौतम गंभीर और सहवाग बीजेपी के टिकट पर शुरू करेंगे अपनी नई पारी

Comments
English summary
Congress icons verses BJP icons to be battled out during 2019 LS polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X