छत्तीसगढ़: अस्थि कलश यात्रा में हंसी-ठिठोली करने वाले मंत्री बुलाए गए दिल्ली
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अस्थि विसर्जन के लिए लाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश के साथ हंसी-ठिठोली करने वाले मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल को दिल्ली बुलाया गया हैं। जानकारी के मुताबिक मंत्रियों के इस कृत्य से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बेहद नाराज हैं। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए रक्षाबंधन के बाद मंत्रियों को दिल्ली तलब किया है। वहीं, मामले में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जगदलपुर में कहा कि कभी-कभी धोखे में ऐसा हो जाता है, भविष्य में ऐसी गलती न हो इसलिए सचेत किया जाएगा।

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि भाजपा इसे चुनावी मुद्दा न बनाए। प्रेसवार्ता के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी व कांग्रेस नेत्री करूणा शुक्ला ने कहा कि शोक सभा मंत्रियों के ठहाके ने उन्हें अत्यंत पीड़ा पहुँचाई है। मंत्रियों का इस तरह अस्थि कलश के साथ हंसी-ठिठोली करना अटल जी का अपमान है इसलिए दोनों मंत्रियों को तत्काल पद से हटा दिया जाना चाहिए।
अब दो और मंत्रियों का हंसते हुए फोटो हो रहा वायरल
अटल जी का अस्थि कलश यात्रा भाजपा के लिए सिरदर्द बन गई है। दो मंत्रियों का हंसी-ठिठोली का वीडिया वायरल होने के बाद अब मंत्री राजेश मूणत, पुन्नूलाल मोहले का फोटो भी जमकर वायरल हो रहा है। फोटो बुधवार का ही है, जब मूणत राजनांदगांव के भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल को अस्थि कलश सौंप रहे थे, तब वे हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक दूसरी फोटो में पुन्नूलाल मोहले भी अस्थि कलश के साथ हंस रहे हैं।
चुनाव में अटल मॉडल भुनाने में भाजपा
असल में भाजपा इस बार चुनाव अटल बिहारी बाजयपी के नाम पर ही लड़ने की रणनीति बना रही है। अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं और लोगों के मन में उन्हें लेकर गहरी संवेदनाएं भी हैं। इसी का फायदा उठाने के लिए रमन कैबिनेट ने नया रायपुर का नाम बदलकर अटल नगर, विकास यात्रा को अटल विकास यात्रा, दो विश्वविद्यालय का नाम भी अटल जी के नाम पर रखने की घोषणा की है। लेकिन मंत्रियों के इस व्यवहार ने भाजपा की चिंता जरूर बढ़ा दी है कि कहीं उनका ये दांव उल्टा न पड़ जाए।
अधिक छत्तीसगढ़ समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!