क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीयूष गोयल के परिवार पर कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप, 3000 गुना मुनाफा कमाया

Google Oneindia News

Recommended Video

Piyush Goyal पर Congress ने लगाए Corruption के आरोप, BJP ने किया इंकार | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि पीयूष गोयल की पत्नी सीमा गोयल ने पिछले 10 साल में 3000 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है। कांग्रेस ने दावा किया गया है कि उनकी कॉर्पोरेट फाइलिंग में इस बात का जिक्र नहीं है कि उन्होंने किस तरह का व्यापार किया और कैसे यह पैसा कमाया। साथ ही रेल मंत्री पर कांग्रेस ने एक बार फिर से अपने आरोप को दोहराया कि उनका राकेश अग्रवाल और मुकेश बंसल की शिरडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ करीबी है जिसने कि बैंक के साथ 650 करोड़ रुपए के लोन का घोटाला किया है।

piyush goel

वर्ष 2010 तक पीयूष गोयल शिरडी इंडस्ट्रीज के दो वर्ष तक चेयरमैन रहे हैं। कांग्रेस के सभी आरोपों को भाजपा ने खारिज किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस लगातार गलत दावे कर रही है वह हर मामले को सनसनीखेज बनाकर अहम मुद्दों से देश को भटकाना चाहती है। वह नहीं चाहती है कि कांग्रेस पार्टी के बड़े घोटाले लोगों के सामने आईए। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा कहना है कि एडवटाइजर्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने 2005-06 में कुल लाभ 30 करोड़ रुपए का दिखाया था, इस दौरान पेड अप कैपिटल एक लाख रुपए थी, लेकिन अब यह 3000 गुना बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि गोयल की पत्नी सीमा इस कंपनी इंटरकॉन एडवाइजर्स की मालकिन हैं।

खेड़ा ने बताया कि पीयूष गोयल ने कंपनी से 13 मई 2014 को इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने सारे शेयर्स अपनी पत्नी को स्थानांतरित कर दिया था। मौजूदा समय में सीमा गोयल के पास 9999 शेयर हैं, जबकि ध्रुव जोकि पीयूष गोयल के बेटे हैं उनके खाते में एक शेयर है। यह कंपनी पूरी तरह से गोयल परिवार की है और इसपर पूरा मालिकाना अधिकार इसी परिवार का है। खेड़ा ने बताया कि गोयल परिवार ने कंपनी की कमाई के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कंपनी की कमाई का जरिया कंसल्टेंसी फीस, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन और प्रॉफिट ऑन फ्यूचर एंड ऑप्शंस बताया है, लेकिन इसकी कोई भी विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

कांग्रेस के इन सभी आरोपों को भाजपा ने सिरे से खारिज करते हुए इसे झूठ का पुलिंदा बताया है। भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गोयल एक जाने माने चार्टेड अकाउंटेंट हैं और उन्होंने इंटरकॉन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को 2005-06 में अपनी सेवाएं दी हैं, जब इस फर्म का निर्माण हुआ था, 2014 में उन्होंने इस कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही कहा गया है कि गोयल का शिरडी एंड एसोसिएट्स कंपनी से कुछ लेनादेना नहीं है।

इसे भी पढ़ें- बधाइयों पर बोलीं आईएएस टीना डाबी, मैं तो अतहर से पहले ही कर चुकी शादी

देखें-VIDEO: तौलिया बांधकर डांस कर रही थी एक्ट्रेस, गलत जगह लग गया हाथ और फिर

ये भी पढ़ें-बीच सड़क न्‍यूड होने वाली एक्‍ट्रेस का खुलासा: वेश्‍यालय बन चुके फिल्‍म स्‍टूडियो

Comments
English summary
Congress alleges Piyush Goel his family firm earn profit 3000 times. Alleges his family of making wrong money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X