Mahavir Chakra: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र सम्मान
नई दिल्ली। Mahavir Chakra . पिछले साल मई में गलवान घाटी( Galwan Valley) में चीनी सैनिकों( Chinese Army) के साथ हुए झड़प में शहीद हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू(
Colonel Santosh Babu ) को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू ( Colonel Santosh Babu ) को मरणोपरान्त महावीर चक्र(Mahavir Chakra) से सम्मानित किया गया है। महावीर चक्र भारत का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है। बता दें कि पिछले साल 15 जून को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और भारतीय सेना ( India Army) के बीच झड़प हो गई थी । इस झड़प में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करते हुए 16 बिहार बटालियन के कर्नल बी संतोष बाबू समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

कर्नल संतोष बाबू के साथ गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए 6 और जवानों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शहीद कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है। उनके पांच अन्य साथियों नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, हवलदार तेजेंद्र सिंह, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं मेजर अनुज सूद को कश्मीर घाटी में उत्कृष्ट कार्य और अद्भुत शौर्य के प्रदर्शन के लिए शोर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। वहीं सूबेदार संजीव कुमार को दूसरे सबसे बड़े वीरता सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया। 4 अप्रैल 2020 को जम्मू कश्मीर में उन्होंने आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्व संपन्न किया था।