छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, देर रात पामेड़ जंगल में करने वाले थे मीटिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। सर्चिंग में दो शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। घटना की पुष्टि एसपी गोवर्धन ठाकुर ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी नक्सली पामेड़ के जंगल में रात में मीटिंग करने वाले हैं। जिसके बाद ग्रे हाउंड और बीजापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर नक्सलियों पर हमला कर दिया। अंधेरा होने के कारण माओवादी सुरक्षाबल को देख नहीं पाए जिसकी वजह से उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला।
Bijapur: Two naxals have been killed in a joint operation by Greyhounds force and Chhattisgarh police in the forest of Pamed village. More details awaited. pic.twitter.com/LWbKr11fL6
— ANI (@ANI) April 21, 2019
Read Also- प्रियंका के कांग्रेस से इस्तीफे पर ऋचा चड्ढा ने राहुल को सुनाई खरी-खोटी, जानिए क्या कहा