क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2 साल बाद फिर से चेन्नई पर आसमानी आफत, मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ का खतरा

Google Oneindia News

चेन्नई। 2 साल बाद चेन्नई पर एक बार फिर से आसमानी आफत खतरा बनकर मंडरा रहा है। भारी बारिश चेन्नई के लिए मुसीबत बन गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए है। अगले 4 दिनों तक बारिश की आशंका जताई जा रहा है। बारिश के कारण कल चेन्नई के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

चेन्नई में आसमानी आफत

चेन्नई में आसमानी आफत

चेन्नई में रविवार से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को यहां 8 मिलीमीटर बारिश के साथ तूफानी हवाओं ने हालत को और मुश्किल कर दिए। यहां 35 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रही। कई इलाकों में जलजवाम हो गया। सड़कों पर पानी भर गया। यातायात ठप हो गया। बारिश के चलते प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

 लोगों को प्रशासन की सलाह

लोगों को प्रशासन की सलाह


मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, नागापट्टिनम, कांचीपुरम, तंजौर, तिरुवरूर और रामनाथपुरम को खासतौर पर अलर्ट पर रहने को कहा गया है। लोगों को अपने मोबाइल फोन चार्ज रखने को कहा है। टॉर्च और इंवर्टर जैसी चीजों को चार्ज कर रखने का आदेश दिया है। घर में खाने पीने की चीजों को स्टोर कर रखने को कहा गया है, ताकि मुश्किल के समय काम आ सके। लोगों को अपने आसपास के लोगों को ये जानकारी देने को कहा गया है।

2 साल पहले आई थी आफत

2 साल पहले आई थी आफत


आपको बता दें कि दिसंबर 2015 में इसी तरह से चेन्नई में भारी बारिश के बाद बाढ़ आई थी। उस दौरान तमिलनाडु में 188 लोगों की मौत हो गई थी। उस वक्त चेन्नई में खराब ड्रैनेज और सीवेज सिस्टम के चलते हालात काफी बिगड़ गए थे। मुख्य सड़कों पर भी चार से पांच फीट तक पानी भर गया था। अब एक बार फिर से चेन्नई में भारी बारिश से आफत बरसा दी है। चारों ओर पानी ही पानी है। लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

Comments
English summary
It is raining cats and dogs in Chennai, literally. Monday started on a rainy note as the capital city of Tamil Nadu received heavy rainfall throwing life out of gear.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X