क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम चंद्रबाबू से 6 गुना ज्‍यादा अमीर उनका 3 साल का पोता, जानिए कितनी है संपत्ति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साढ़े तीन साल के पोते नारा देवांश अपने दादा से 6 गुना ज्यादा अमीर हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव से पहले अपनी और अपने परिवार की संपत्ति घोषित की है। उनकी संपत्ति में एक साल के अंदर 12.5 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। एसोसिएट फॉर डेमोक्रेटिक रीफॉर्म ने इस साल के शुरू में ही सीएम नायडू को देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री घोषित किया था। बीते वर्ष सीएम ने अपनी कुल संपत्ति 69.28 करोड़ बताई थी जो इस साल बढ़कर 81.83 करोड़ रुपये हो गई।

नारा देवांश के पास 18.71 करोड़ रुपये की संपत्ति है

नारा देवांश के पास 18.71 करोड़ रुपये की संपत्ति है

चंद्रबाबू नायडू के बेटे और आईटी मंत्री लोकेश ने लगातार आठवें साल अपने परिवार की संपत्ति का खुलासा किया है। इसमें उनके पिता और प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, मां एन भुवनेश्‍वरी, पत्‍नी एन ब्रह्माणी और बेटे दिवांश की सपंत्ति शामिल है। नारा की कुल पारिवारिक संपत्ति 88 करोड़ 66 लाख रुपये है। चंद्रबाबू नायडू के तीन वर्षीय पोते नारा देवांश के पास 18.71 करोड़ रुपये की संपत्ति है। देवांश के नाम पिछले साल 16.17 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्शाई गई थी। देवांश के नाम कोई देनदारी नहीं है

देवांश के नाम पर हैं ये संपत्तियां

देवांश के नाम पर हैं ये संपत्तियां

देवांश के नाम पर हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स एरिया में 1325 स्क्वॉयर यार्ड का प्लॉट है। इस प्लॉट की कुल कीमत 16.17 करोड़ है। इसके अलावा उसके नाम पर 2.49 करोड़ की पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में फिक्स डिपॉजिट भी है। उसके सिल्वर पालने की कीमत 2.87 लाख रुपये है। उसके नाम के सेविंग अकाउंट में 2.47 लाख रुपये कैश है। देवांश की संपत्ति 2017 में 11.54 करोड़ रुपये थी और उससे पिछले साल 11.57 करोड़ रुपये थी।

एक साल के भीतर नायडू की संपत्ति में 12.55 करोड़ रुपये का इजाफा

एक साल के भीतर नायडू की संपत्ति में 12.55 करोड़ रुपये का इजाफा

पिछले साल उन्होंने अपनी और अपने परिवार की कुल संपत्ति 69.28 करोड़ बताई थी जो इस साल बढ़कर 81.83 करोड़ रुपये हो गई। यानी एक साल के भीतर इनकी कुल संपत्ति में 12.55 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। नायडू के बंगले की कीमत 8.96 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके गांव नरावरीपल्ले में 23.84 लाख रुपये की कीमत की पैतृक आवासीय संपत्ति है। उनकी ऐंबैसड कार की कीमत 1.52 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके बैंक अकाउंट में 4.83 लाख रुपये का बैलेंस है। उनके ऊपर 5.31 करोड़ की देनदारी है जिसे हटाकर उनकी कुल संपत्ति 2.99 करोड़ रुपये है।

<strong>पिछले पांच साल में पहली बार रामदेव की कंपनी की बिक्री में गिरावट</strong>पिछले पांच साल में पहली बार रामदेव की कंपनी की बिक्री में गिरावट

नारा लोकेश के पास लगभग 22 करोड़ की संपत्ति

नारा लोकेश के पास लगभग 22 करोड़ की संपत्ति

चंद्रबाबू नायडू की पत्‍नी भुवनेश्‍वरी के नाम 53 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 19.95 करोड़ की कीमत के शेयर भी शामिल हैं। 22.35 करोड़ रुपये उनकी देनदारी है। अगर देनदारी निकाल दी जाए, तो उनकी कुल संपत्ति 31.01 करोड़ रुपये बैठती है। लोकेश की संपत्तियों में जुबली हिल्‍स पर स्थिति 10.35 करोड़ रुपये का घर शामिल है। उनकी पत्नी के नाम पर 7.72 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

<strong>विधानसभा भंग होने पर बोले राज्यपाल सत्यपाल मलिक-ये गठबंधन अपवित्र था, मुझे खरीद-फरोख्त की शिकायत मिली थी</strong>विधानसभा भंग होने पर बोले राज्यपाल सत्यपाल मलिक-ये गठबंधन अपवित्र था, मुझे खरीद-फरोख्त की शिकायत मिली थी

Comments
English summary
Chandrababu Naidu's 3-year-old grandson Nara Lokesh is 6 times richer than him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X